Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल, दूसरा फरार
Muzaffarnagar Crime News: यूपी के मुज़फ्फरनगर जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
Muzaffarnagar Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में 24 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों (Police Encounter) के बीच एक और मुठभेड़ हुई हैं. जिसमें एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गया है. पुलिस को मौके से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए ले जाया गया है. पुलिस दूसरे की तलाश कर रही है.
पुलिस की गोली से घायल हुआ बदमाश
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी चौकी का है. जहाँ पुलिस ने देर शाम चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए, पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो खुद को घिरा हुआ पाकर उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भाग गया. पुलिस ने दूसरे की गिरफ्तारी के लिए जंगल में घंटों कॉम्बिंग अभियान चलाया लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी.
अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा फरार
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ़्त में आया बदमाश बड़ा ही शातिर क़िस्म का बदमाश है. उसपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग दो दर्जन मुकदमे लूट, चोरी, डकैती और गौकशी के दर्ज है. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
पिछले 24 घंटे में 3 पुलिस मुठभेड़
आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर जनपद में पिछले 24 घंटो में बदमाशों के साथ पुलिस की ये तीसरी मुठभेड़ है. पहली मुठभेड़ मंगलवार की देर रात नगर कोतवाली में हुई थी. दूसरी मुठभेड़ बुधवार की दोपहर मीरापुर थाना क्षेत्र में हुई. जिसके बाद एक बार फिर से बुधवार की देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. 24 घंटे के दौरान हुई इन तीन मुठभेड़ में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन बदमाशों को घायल कर गिरफ़्तार किया है तो इस दौरान दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेजने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-