Muzaffarnagar Encounter: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है. पुलिस का ये ऑपरेशन एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन पर चल रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे (Meerut Karnal Highway) पर चेकिंग के दौरान पुलिस की दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस और बदमाशों मुठभेड़


खबर के मुताबिक बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में मेरठ करनाल हाईवे पर पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सामने बाइक से दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब इशारा कर उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो रुके नहीं और पुलिस को देखकर वहां से भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन बदमाशों की घेराबंदी करने के लिए पीछा शुरू कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. 


इन दोनों बदमाशों के नाम आबिद और फुरकान हैं. पुलिस को मौके से चोरी की एक बाइक, दो तमंचे और चार खोका-जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर गौकशी के करीब 6 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. 


गौकशी के मामले में वांछित है अपराधी
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की जब इन शातिर बदमाशों से विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि इनमें से एक थाना बुढ़ाना से गौकशी के एक मामले में वांछित चल रहा था. जो कुछ दिन पूर्व दभेड़ी में गौकशी की घटना हुई थी उसमे ये वांछित था. दूसरा अभियुक्त भी गौकशी की घटना में रहा है जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का फैसला, कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग खारिज