Muzaffarnagar News: पेपर मिल में लगी भयंकर आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू, लाखों का सामान जला
मुज़फ्फरनगर जनपद के एक पेपर मिल में बुधवार को भयानक आग लग गई. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. आग में 25 लाख का माल जलकर खाक हो गया.
![Muzaffarnagar News: पेपर मिल में लगी भयंकर आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू, लाखों का सामान जला UP News Muzaffarnagar Firefighters got control over fierce fire in paper mill ANN Muzaffarnagar News: पेपर मिल में लगी भयंकर आग पर दमकल कर्मियों ने पाया काबू, लाखों का सामान जला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/c66833fe1d70c5bd2bdbd5e4ee50c374_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में स्थित एक पेपर मिल में बुधवार को अचानक भयंकर आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके चलते दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कई फायर टेंडरो के साथ मौके पर पहुंचकर जब तक आग पर क़ाबू पाया तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था. दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित सिद्धबली पेपर मिल में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई.
25 लाख का माल जलकर हुआ खाक
बता दें कि आग मिल के गोदाम में लगी थी जहां करोड़ों रुपयों का तैयार माल रखा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घंटो की मशक्कत के बाद वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. जिसके चलते करोड़ों का माल जलने से बच गया. लेकिन बावजूद इसके लगभग 25 लाख रुपयों का माल इस हादसे में जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: 'मांगो उसी से जो दे दे खुशी से...', एमएलसी का टिकट ना मिलने पर बोले ओम प्रकाश राजभर
नहीं हुई जनहानि
दमकल विभाग के अधिकारी रमा शंकर तिवारी ने बताया की फैक्ट्री मालिक द्वारा जानकारी दी गई है कि शायद किसी कर्मचारी द्वारा धूम्रपान कर लापरवाही की गई थी. जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया.गामिनियत ये रही की इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)