Muzaffarnagar Crime: हमेशा से चर्चाओं में रही उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की जिला जेल एक बार फिर से उस समय चर्चा का विषय बन गई जब एक दुकानदार ने जेल अधीक्षक और जेलर के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली. दरअसल बुधवार को निरीक्षण के दौरान जेल गेट के बाहर स्थित एक दुकानदार अंशुल गोयल ने उस समय जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा और जेलर कमलेश सिंह के साथ अभद्रता करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली जब अधिकारी जेल गेट पर बंदियों से मिलाई के लिए आने वाले उनके परिजनों से बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर अचानक दुकानदार अंशुल गोयल ने अधिकारियों को धमकी देकर सबको भौचक्का कर दिया. 


धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर जेल संवेदनशील जेलों में आती है और पूर्व में यहां दो जेल वार्डरों की हत्या भी हो चुकी है, जिसकी वजह से धमकी के इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जेलर कमलेश सिंह द्वारा नई मंडी कोतवाली में अंशुल गोयल सहित दो अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र दिया गया है, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत इस मामले में आरोपी अंशुल गोयल और दो अज्ञात पर धारा  323, 332, 353, 504 और 506 में मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


अंशुल बोला- तुम अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो
इस मामले में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की कल सुबह हम जेल अधिकारियों के साथ जेल का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान बाहर जो बंदियों के परिजन आते हैं उनकी कोई समस्या और उनके सुझाव जानने के लिए उनसे हम लोग बात कर रहे थे, उसी दौरान जेल के गेट के बाहर दुकान लगाने वाला अंशुल गोयल जेलर के साथ अभद्रता करने लगा और उनको अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा.  जब मैंने हस्तक्षेप किया तो वह मुझसे भी बोला की तुम भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना तुम्हें भी देख लेंगे. इस पर जो हमारे जेल वार्डर हैं उन्होंने उसको वहां से हटाने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी धक्कामुक्की की और उन्हें कहा की तुम जैसे लोगों को तो पहले भी निपटा चुके हैं. तुम लोग भी अपना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. मामले की गंभीरता को देखते हुए धमकी देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें:


UP Govt ने Noida Authority के मैनेजर को भ्रष्टाचार मामले में किया सस्पेंड, करीबियों को फायदा पहुंचाने का आरोप


Lucknow News: सपा-सुभासपा में दरार! आखिर क्यों यशवंत सिन्हा की बैठक में नहीं बुलाए गए ओपी राजभर?