Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस (Police) ने दो ऐसे शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. जो शराब में सैनिटाइजर (Sanitizer) की मिलावट कर बेचते थे. ये मामला यहां के मंसूरपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश सैनिटाइजर को शराब के रूप में बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस को इनके पास से करीब 100 पव्वे सैनटाइजर के भी बरामद हुए. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 


पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब माफिया


कोरोनाकाल में जो सैनेटाइजर कोविड संक्रमण को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए सबसे कारगार हथियार बना था, उसी सैनिटाइजर के जरिए लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही थी. मंसूरपुर थाना पुलिस ने इस मामले में रामवीर और इस्लामुद्दीन नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश शराब में सैनिटाइजर मिलाकर लोगों के सामने मिलावटी शराब परोसने का काम कर रहे थे. रविवार को पुलिस ने इन दोनों का पर्दाफाश करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.


UP Politics: क्या अखिलेश यादव समर्थन देंगे तो मुख्यमंत्री बनेंगे केशव प्रसाद मौर्य? ऑफर पर डिप्टी सीएम ने दिया जवाब


सैनिटाइजर से शराब बनाते थे आरोपी


सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा सोंटा गांव के अंडरपास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस ने 110 पव्वे सैनिटाइजर के बरामद किए हैं. ये दोनों इसका इस्तेमाल मिलावटी शराब बनाकर लोगों को बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें- 


Watch: 'मैं ट्रांसफर नहीं कराता, छाती पर पैर रखकर नाचता हूं', स्कूटी रोकने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी