Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में 150 साल बाद मुस्लिम परिवार ने की 'घर वापसी', 9 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Muzaffarnagar News: हिन्दू धर्म में वापसी करने वाले आकिल से रोहित सैनी बने युवक ने कहा कि डेढ़ सौ साल पहले उनके पूर्वज हिंदू से मुसलमान बन गए थे लेकिन हम हिन्दू धर्म में फिर से आना चाहते थे.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक मुस्लिम परिवार ने 150 साल बाद इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म में वापसी की है. जनपद के बकरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम में यशवीर जी महाराज ने इस परिवार की हिन्दू धर्म में वापसी कराई है. हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों का गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया. इसके बाद उनके गले में जनेऊ धारण कराकर गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति डलवाकर इनकी घर वापसी कराई गई.
हिन्दू रीति रिवाजों से कराई घर वापसी
दरअसल, इस योग साधना आश्रम में लगातार लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी कराई जा रही है. आश्रम में अब तक यशवीर जी महाराज द्वारा करीब 225 लोगों की घर वापसी कराई जा चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को सहारनपुर के रहने वाले एक परिवार के 9 सदस्यों ने डेढ़ सौ साल बाद हिन्दू धर्म में वापसी की है. हिन्दू रीति रिवाजों के अनुसार इनका शुद्धिकरण करने के बाद अब मोहम्मद आदिल, विवेक सैनी बन गया है, आलिया का नाम अनन्या, राबिया का नाम पल्लवी, नाजिया नीतू बनी है, वरीशा अब मनीषा बन गई है, गुलिस्ता का नाम रवीना, सानिया का नाम निशा, आक़िल अब रोहित और रुकसाना का नाम बबीता हो गया है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए यशवीर महाराज ने कहा कि ये सभी लोग सैनी समाज के थे. सहारनपुर के रहने वाले 9 सदस्य एक परिवार के हैं. जिन्होंने घर वापसी की है. इन लोगों के पूर्वज डेढ़ सौ वर्ष पहले इस्लाम धर्म में चले गए थे. उन्होंने कहा कि ये परिवार एक साल से हमारे संपर्क में था. आज इस परिवार के 9 सदस्य आश्रम आए और शुद्धि यज्ञ में अपने हाथों से घी सामग्री की आहुति दी और गंगाजल का आचरण कराया गया. इनको जनेऊ पहनाई गई हाथ में कलावा बांधा गया और तिलक लगाया गया.
150 साल बाद इस्लाम छोड़कर बने हिन्दू
हिन्दू धर्म में वापसी करने वाले आकिल से रोहित सैनी बने युवक ने बताया कि डेढ़ सौ साल पहले उनके पूर्वज हिंदू से मुसलमान बन गए थे. हम अपने हिंदू धर्म में रहना चाहते हैं. इसलिए आज हम हिंदू बन गए हम अपने मन से हिंदू धर्म में आए हैं. हम पर किसी तरह का दवाब नहीं है. हम यही चाहते हैं कि जितने भी हमारे भाई हैं अगर वो भी हिन्दू धर्म में वापसी कर लें तो अच्छा है.
ये भी पढ़ें- BJP सांसद सतीश गौतम का बेतुका बयान, कहा- 'डेंगू से मौत नहीं, घबराने से लोगों की प्लेटलेट्स हो रही डाउन'