Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) जगबीर हत्याकांड में पेशी पर न्यायालय में आये थे. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के वोटिंग का अधिकार छीन लिए को लेकर हमला बोला. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये बदले की भावना से काम कर रहे हैं. वोट डालने का अधिकार संवैधानिक अधिकार है अगर इससे भी वंचित कर दे तो इससे बड़ी तानाशाही क्या हो सकती है.
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आजम खान के वोटिंग राइट छीने जाने को बीजेपी का घिनौना कदम करार दिया. नरेश टिकैत ने कहा कि यदि विधायक आजम खान के मतदान का अधिकार खत्म हो सकता है तो विधायक विक्रम सैनी का क्यों नहीं. टिकैत ने इसे बीजेपी की एकतरफा कार्रवाई करार दिया और कहा कि अगर किसी की गाड़ी पर बीजेपी का झंडा है या किसी के घर पर भाजपा का झंडा है तो उसके लिए सब कुछ है लेकिन किसी और के लिए कुछ नहीं है.
खतौली में ईमानदारी से चुनाव कराने की मांग
नरेश टिकैत ने कहा कि खतौली विधानसभा के उपचुनाव में प्रशासन ईमानदारी से चुनाव कराए क्योंकि ये चुनाव तय करेगा कि सरकार द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, जनता उनसे कितना खुश है. इस अकेली सीट से सरकार पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, परन्तु ये उपचुनाव सरकार के प्रति जनता की भावनाओं को उजागर करेगा और इससे सबक लेकर सरकार को सद्बुद्धि आ सकती है. उन्होंने प्रशासन से आह्वान किया कि चुनाव में बेईमानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि खतौली की एक सीट से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है
नरेश टिकैत ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ना बेल्ट है और यहां पर गन्ने की राजनीति चलती है और यहां गन्ने का किसान बिल्कुल तबाह और बर्बाद हो गया है. उन्होंने कहा कि किसान बोलता है तो उन पर मुकदमा दर्ज कर धमकी देते है. इस सरकार से उन्हें काफी उम्मीद थी,परन्तु यह सरकार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. किसान और मजदूर अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP BJP अध्यक्ष के बाद अब राज्यपाल से अपर्णा यादव ने की मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर शुरू