Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने अवैध पटाखों को लेकर छापेमारी की. इस दौरान सोमवार को टीम ने नई मंडी स्थित एक पटाखे की दुकान पर चेकिंग की जहां बड़ी संख्या में अवैध तरीके से पटाखों को स्टॉक करके रखा गया था. इस दुकान में टीम को भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे मिले. जिसके बाद टीम ने उन सभी पटाखों को जब्त कर लिया और इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. 


पटाखों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क


मुजफ्फरनगर जनपद एनसीआर क्षेत्र में आता है. दीपावली पर इस क्षेत्र में सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की ही इजाजत दी जाती है. यही वजह से जिला प्रशासन इस जनपद में पटाखों को लेकर सतर्क है और लगातार अवैध पटाखों की दुकानों पर छापेमारी कर रहा है. इसी के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन पर सोमवार को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और फायर विभाग की संयुक्त टीम ने नगर में लाइसेंस धारी पटाखों की दुकानों पर छापेमारी की. इस रेड में नई मंडी क्षेत्र स्थित सचिन पटाखा की दुकान पर जब टीम ने जांच की तो यहां पर भारी मात्रा में अवैध रूप से स्टॉक कर रखे गए प्रतिबंधित पटाखे मिले. जिसे जब्त कर लिया गया. 


भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट अनूप सिंह ने बताया कि आज जिला अधिकारी के निर्देशन पर संयुक्त टीम द्वारा जितने भी यहां पटाखे की लाइसेंस धारी दुकानें हैं उन पर संयुक्त टीम द्वारा जांच की जा रही है. जिसमें फायर डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन के लोग भी हैं. इसी क्रम में मंडी क्षेत्र में पटाखे की दुकान की जांच की गई तो यहां जो लाइसेंस का पैरामाइसिस दिया गया है उसे बाहर इन्होंने एक अलग जगह पटाखे स्टोर किए हुए थे. जो तलाशी लेने पर प्राप्त हुए हैं.


नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि इन पटाखों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. इन पटाखों की कीमत का अभी आंकलन नहीं किया गया है, लेकिन ये करीब 10 किलो पटाखें होंगे. ये दुकान रिहायशी इलाके में है लेकिन इस समय इनका लाइसेंस रिन्यूअल है. फायर सेफ्टी इंस्ट्रूमेंट भी इनके पास है और सब मानक पूरे हैं. दुकान में प्रतिबंधित पटाखे प्राप्त किए गए हैं. यह एनसीआर का क्षेत्र है इसलिए यहां पर ग्रीन पटाखों की ही इजाजत है. ग्रीन पटाखों से अलग भी यहां बहुत सारे प्रतिबंधित पटाखे मिले हैं. 


ये भी पढ़ें- 


मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की संपत्ति होगी कुर्क, लखनऊ की MP-MLA कोर्ट का आदेश