(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rakesh Tikait: मुजफ्फरनगर में हजारों किसानों के साथ राकेश टिकैत ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, बोले- 'अब होगा बड़ा फैसला'
Rakesh Tikait News: किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव से हजारों की संख्या में किसानों ने एक मार्च निकाला. टिकैत ने फिर गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया.
Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली गांव से हजारों की संख्या में किसानों (Farmers) ने एक मार्च निकाला. किसानों का ये मार्च शामली शुगर मिल (Shamli Shugar Mill) पर जाकर रुकेगा, जिसके बाद यहां पर एक महापंचायत (Panchayat) का आयोजन किया जाएगा. इस मार्च के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर भी चलाते हुए दिए. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से गन्ने का भुगतान नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया.
राकेश टिकैत ने किया ट्रैक्टर मार्च
राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का ये मार्च गन्ना भुगतान का बकाया और बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में निकाला गया. इस दौरान हजारों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों को लेकर इस मार्च में शामिल हुए. खुद राकेश टिकैत भी ट्रैक्टर को चलाते हुए नजर आए. किसानों का ये मार्च शामली की शुगर मिल के सामने जाकर रुका जहां गन्ना भुगतान के बकाए को लेकर शुगर मिल के गेट पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, इस महापंचायत को खुद राकेश टिकैत संबोधित करेंगे जिसमें किसानों की समस्याओं, समय से गन्ने का भुगतान और शामली जिले में ट्रैक्टरों पर लगाए गए जुर्माने का विरोध किया जाएगा.
इस महापंचायत में पराली के मुद्दे से लेकर, जिस तरह से बिजली को लेकर किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं और ट्रैक्टरों पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है उसका विरोध करेंगे. यहीं नहीं इसके खिलाफ पंचायत में बड़ा फैसला भी लिया जाएगा. !
टिकैत ने पूछे ये सवाल
राकेश टिकैत ने इस मार्च के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसानों ने 8 दिन तक धरना प्रदर्शन किया था लेकिन अभी तक बकाया गन्ना भुगतान मिलों द्वारा नहीं किया गया है. बिजली की समस्या है और लोगों पर मुकदमे लिखे गए हैं. यही वजह है कि हम आज शामली अपना हिसाब लेने के लिए जा रहे हैं. बगैर पराली के चावल कैसे पैदा होगा? वह तो यहां के साइंटिस्ट बताएंगे या सरकार बताएगी. अगर किसान पराली नहीं जलाएगा तो सरकार पराली खेतों से उठा ले. उन्होंने कहा कि शामली की पंचायत में एक बड़ा फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: हरिद्वार में हुआ नेताजी का अस्थि विसर्जन, अखिलेश के साथ डिंपल, शिवपाल समेत ये लोग रहे मौजूद