Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में सोमवार की शाम एक दलित लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर पथराव और हंगामा हुआ. इस झगड़े में दोनों तरफ से दर्जनभर लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस (Police) तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया है. 


लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में बवाल
ये मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बाणनगर गांव का है. आरोप है कि सोमवार शाम को करीब साढ़े छह बजे छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी गांव के ही एक लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद पीड़ित लड़की रोते हुए घर पहुंची और उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके लड़की के परिजन युवक के घर गए और उनसे शिकायत की. इसके बाद मामला गरमा गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा इस विवाद में दोनों पक्षों के दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.


पीड़ित पक्ष ने दी ये दलील


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत कराया, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित पक्ष के युवक ने कहा कि ये विवाद लड़की छेड़ने को लेकर हुआ था. आरोपी युवक कुछ दिनों से उसे परेशान कर रहा था. जब वो ट्यूशन जाती थी तो उसके साथ ये युवक बदतमीजी और छेड़छाड़ करते थे. जब हमने उसने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया. 
Fatehpur News: छात्रों को दी जाने वाली किताबें बेचकर केले खा गए प्रधानाध्यापक, जानें पूरा मामला


मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और उसके बाद विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इस विवाद में दस बारह लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है. हालात अब सामान्य है. घटना की जांच की जा रही है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स लगाई गई है. 


ये भी पढ़ें-