Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद की पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो ऐसे अंतर्जनपदीय वाहन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. जो आसपास के जनपदों से वाहन चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर मार्केट में बेचने का काम करते थे. दरअसल, शाहपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर कसेरवा गांव की पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया था. उसी दौरान पुलिस ने एक चोरी की बाईक पर सवार दो वाहन चोरों को गिरफ़्तार किया है. जिन्होंने पुलिस पूछताछ में अपना नाम सिकंदर और रोविन बताया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 5 चोरी की मोटरसाइकिल और दो छुरी बरामद की है.
क्या कहा एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने?
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की मंगलवार सुबह थाना अध्यक्ष शाहपुर को सुचना प्राप्त हुई थी की कुछ वाहन चोर वाहन चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे हैं. जिस पर तत्काल चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को पकड़ा गया. उन लोगों से से एक चोरी की बाइक बरामद हुई है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद कुल 5 मोटरसाइकिल दो छुरी इन लोगों से बरामद हुई है. ये मोटरसाइकल विभिन्न जनपदों से इनके द्वारा चोरी की गई है. ये एक अंतर्जनपदीय चोरों का गैंग है. अभी भी इनसे विस्तृत पूछताछ जारी है और सम्भावना है की इनसे और भी वाहन बरामद हो सकते है. पुलिस ने बताया कि इन चोरों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने किन लोगों को चोरी की गाड़ी बेची है.