UP News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में बुधवार की देर शाम उस समय सनसनी फ़ैल गई. जब एक व्यक्ति को कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है.


पुलिस कर रही है मामले की जांच
दरअसल, बुधवार की देर शाम भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव में कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने छछरौली निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति प्रवीण को उस समय गोली मार दी. जब वह किसी कार्य से जानसठ रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान के बाहर खड़ा था. घटना के बाद जहां क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति प्रवीण को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बहराल हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन फिर भी पुलिस टीमें मौके पर मिले कई सुरागों और जांच पड़ताल पर अपनी जांच कर रही है.


UP Monsoon: हमीरपुर में किसानों से रूठा मानसून, बारिश नहीं होने से खड़ी हुई ये बड़ी परेशानी


क्या कहा एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने?
घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जहां इस मामले में बताया की मोरना में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. जिसमे उसकी डेथ हो गई है परिजनों से विस्तृत जानकारी ली जा रही है. जिसके बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हमारी टैक्निकल टीमें भी काम कर रही है. वहीं मृतक के एक परिजन ने बताया की हमें इसकी कोई आशंका नहीं थी. इसके साथ ही उन्होंने डेढ़ साल पहले इन्होंने गांव की ज़मीन बेचीं थी. जिसके बाद यह गांव से मोरना आकर रहने लगे थे.


UP Crime News: सवारी बनकर ट्रक में बैठे और फिर 4 लुटेरों ने लूट ली ट्रक, जानें- पुलिस ने कैसे पकड़ा?