Muzaffarnagar Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में पुलिस (Police) और गो हत्यारों के बीच मंगलवार देर शाम मुठभेड़ हो गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ अंतर जनपदीय गो तस्कर जंगल में गो-हत्या करने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरता हुआ देख इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में दो गो तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. 


पुलिस और गो हत्यारों के बीच मुठभेड़


दरअसल, 19 सितंबर को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र स्थित रसूलपुर दभेड़ी गांव के जंगल में कुछ गो-तस्करों ने 4 गायों की हत्या कर दी थी. जिसके चलते बुढाना पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. मंगलवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गो हत्यारे एक बार फिर से रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में गो हत्या करने की फिराक में हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन बदमाशों को घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो गो हत्यारे रिजवान और शौकत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. हालांकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. 


बदमाशों पर विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज 


पुलिस फरार बदमाश की तलाशी के लिए घंटों तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान चलाया लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथों नहीं लगी. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को इनके पास से एक जिंदा गाय, कटान के उपकरण, एक मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए गो हत्यारे अंतर्जनपदीय गैंग के सदस्य हैं जिन पर कई थानों में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस अब इनका आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश में जुट गई है. 


PFI Ban: पीएफआई बैन पर सीएम योगी बोले- 'यह न्यू इंडिया है, यहां आतंकवादी और अपराधी स्वीकार्य नहीं'


एसपी ग्रामीण ने दी ये जानकारी
इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बुढ़ाना के रसूलपुर दभेड़ी गांव के जंगल में एक गोकशी की घटना हुई थी. जिसमें चार गायों को काट दिया गया था. पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली आरोपी फिर से ऐसी ही घटना को अंजाम देने जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए जबकि एक फरार हो गया है. इन गो हत्यारों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस इस मामले की जांच की जांच कर रही है.  


ये भी पढ़ें- 


UP News : PFI बैन पर केशव मौर्य बोले- देश विरोधी साजिश वाला कुचला जाएगा, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है