Ballia News: यूपी (UP) के बलिया में नगर पालिका परिषद की ओर से गंदा कूड़ा-कचरा गिराने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. इस बीच ग्रामीणों से बात करने पहुंचे पत्रकारों पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह (Satya Prakash Singh) भड़क गए. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि हम ऐसे ही अधिकारी हैं...जाओ जो छापना है, छाप दो. दरअसल बलिया नगर पालिका परिषद (Ballia Municipal Council) की ओर से पिछले 3 दिनों से फेफना थाना क्षेत्र के बनरही गांव के पास सड़क किनारे शहर का एकत्रित किया हुआ गंदा कूड़ा-कचरा डम्पर से गिराया जा रहा है.
इसके लेकर ग्रामीण इकट्ठा होकर कूड़ा गिराने का विरोध कर रहे थे, जिसकी सूचना पर अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. यहां पत्रकार ने जब उनसे इस मामले पर उनका पक्ष जानना चाहा तो अधिशासी अधिकारी ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार पर ही भड़क गए. इससे पहले ग्रामीणों ने कूड़ा लेकर गिराने पहुंची नगर पालिका परिषद की गाड़ी को रोक दिया, जिसकी जानकारी मिलते ही अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- OBC आरक्षण से यूपी BJP अध्यक्ष तक... पिछले महीने यूपी की राजनीति में हुए ये 5 बड़े बदलाव, जिसका होगा बड़ा असर
ग्रामीणों का ये है आरोप
इसी दौरान पत्रकारों ने जब अधिशासी अधिकारी से उनका पक्ष जानना चाहा तो वह भड़क गए और कहा कि जो छापना हो, छाप दीजिए. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अधिशासी अधिकारी से इस बात की शिकायत की गई है कि गांव के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी बदतमीजी कर रहे हैं और दबंगई से कह रहे हैं कि हम कूड़ा गिराएंगे तुम क्या कर लोगे?
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट, पार्क और फिर बारात घर, बस्ती में एक ही जगह पर तीन योजनाओं में खर्च हुए 4.65 करोड़ रुपये लेकिन...