Baghpat News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता नरेश टिकैत (Naresh Tikait) मंगलवार को बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों की पंचायत (Kisan Panchayat) को संबोधित किया. इस दौरान टिकैत पुलिस प्रशासन और पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आए. नरेश टिकैत ने ट्रैक्टर (Tractor) रोके जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा और धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस चौकियों पर किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने की कोशिश की गई तो वहां भूसा भर दिया जाएगा. यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी जोरदार हमला बोला और उन्हें झूठा तक बता दिया.
'ट्रैक्टर रोके तो भूसा भर दिया जाएगा'
किसानों की समस्याओं को लेकर इस पंचायत को बुलाया गया था. ये पंचायत करीब छह घंटे तक चली. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल हुए. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए नरेश टिकैत ने ट्रैक्टर रोके जाने की बात पर पुलिस प्रशासन पर हमला बोला और धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस चौकियों पर ट्रैक्टरों को रोका गया तो भूसा भर दिया जाएगा. टिकैत ने कहा कि अधिकारी या दरोगा उनके फोन तक नहीं उठाते हैं. हमें अपने सम्मान यानी ट्रैक्टरों को पुलिस चौकियों पर रुकने नहीं देना है.
नरेश टिकैत ने गन्ना मूल्य को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा और उन्होंने झूठा बताया. टिकैत ने कहा कि साल 2014 में पीएम मोदी ने मेरठ की सभा में किसानों को गन्ना मूल्य 450 रुपए कुंतल देने का वादा किया था, लेकिन प्रधानमंत्री अपने वादे से मुकर गये. प्रधानमंत्री झूठे है, वो किसानों को 450 रुपये कुंतल ही गन्ना मूल्य दे दें, हम किसानों को मना लेंगे.
मंहगाई को लेकर भी साधा निशाना
नरेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर सरकार से सस्ती और फ्री बिजली लेंगे और नलकूपों से मीटर को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. महंगाई पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अब डीजल और पेट्रोल महंगा है, जबकि 1967 में अनाज से 10 गुना सस्ता डीजल और पेट्रोल आता था. हाईवे बनाने के नाम पर किसानों की जमीन छीनने की साजिश रची जा रही है. एक समान मुजावजा नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि ये सम्मान बचाने का समय है इसे बचा लो.
ये भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ओम प्रकाश राजभर! जुबां पर आ गई दिल की बात