UP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) गोंडा (Gonda) पहुंचे जहां कांग्रेस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद नसीमुद्दीन सभी जनपद के कांग्रेस पदाधिकारियों से मिले और उन्होंने बैठक कर पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर बात की. यूपी मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान कांग्रेस (Congress) द्वारा आगामी 4 सितंबर को देश में महंगाई के विरोध में दिल्ली (Delhi) में प्रदर्शन (Protest) का आहवान किया और इसकी तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की.

  


महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति तय


नसीमुद्दीन सिद्धीकी ने दिल्ली में महंगाई के विरोध में 4 सितंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारी को लेकर कांग्रेस की जिला कोर कमेटी अधिकारियों से बैठक की और दिल्ली रणनीति तो तय किया. इसके बाद वो पत्रकारों से भी रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार सीबीआई और ईडी के छापेमारी के जरिए लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. इस सरकार का बस चले तो शौचालय पर भी टैक्स लगवा दे. 


गुलाम नबी आजाद को लेकर क्या कहा?


नसीमुद्दीन ने इस मौके पर हाल ही में कांग्रेस छोड़कर जाने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि आजाद के जाने से कांग्रेस कमजोर होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि बहार के आने से पहले पतझड़ का झड़ना जरूरी होता है. गुलाम नबी आजाद हो या नसीमुद्दीन किसी के जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं उन्होंने ने सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी करे कांग्रेस उनसे नहीं डरती हैं. अंधेर नगरी चौपट राजा का राज चल रहा है. 


Lok Sabha Election 2024: 80 सीटों पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी की माइक्रो प्लानिंग, 35,000 बूथों पर रहेगा फोकस, जानें क्या है प्लान


महंगाई को लेकर केन्द्र पर निशाना


कांग्रेस नेता ने महंगाई को लेकर भी पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि मोदी जी के दो ही भाई हैं महंगाई और बेरोजगारी. उन्होंने कहा कि पहले लोग गाते थे कि 'सखी सइयां को खूब ही कमात है, मंहगाई डायन खाये जात है'. लेकिन अब ये गाना चाहिए कि 'सखी सइया अब नहीं कमात है, महंगाई डायन खाये जात है.' हर सामान पर टैक्स लगा दिया है, सरकार का बस चले तो शौचालय पर भी टैक्स लगा दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महंगाई के खिलाफ 4 सितंबर को हल्लाबोल करेगी.


ये भी पढ़ें- 


UP News: यूपी बीजेपी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे से मिले ये संकेत