(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mainpuri Bypoll: मैनपुरी उपचुनाव पर शिवपाल यादव ने नहीं खोले पत्ते, डिंपल यादव हैं सपा उम्मीदवार
UP News: शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को उन्नाव में आयोजित बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शिरकत की. बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने शिवपाल यादव का माला पहनाकर स्वागत किया.
Mainpuri By-Elections 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने गुरुवार को उन्नाव में आयोजित बार एसोसिएशन (Bar Association) के एक कार्यक्रम में शिरकत की. शिवपाल यादव का यहां अधिवक्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने शिवपाल यादव का माला पहनाकर स्वागत किया.
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर दी ये प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने उनसे मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव को लेकर आज ही अधिसूचना जारी हुई है इसका पता मुझे मीडिया से ही चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव को लेकर हमारी पार्टी का जो भी फैसला होगा उसकी जानकारी हम 2-4 दिनों में लखनऊ में देंगे. बता दें कि सपा ने डिंपल यादव को मैनपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
आजम खान के मामले पर क्या बोले शिवपाल
वहीं आजम खान के मामले में कोर्ट से आए फैसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट का सभी को सम्मान करना चाहिए. बता दें आजम खान के मामले में सेशन कोर्ट ने एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को बरकार रखा है और अब रामपुर उपचुनाव का भी रास्ता साफ हो गया है. निकाय चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी जगह पर चुनाव लड़ेगी.
डिंपल यादव मैनपुरी उपचुनाव में सपा की उम्मीदवार
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है. इस सीट पर कई दशकों से सपा का कब्जा है. अब इस अहम सीट को जीतने की जिम्मेदारी डिंपल यादव को दी गई है. 44 वर्षीय डिंपल यादव ने अपना पहला चुनाव 2009 में फिरोजाबाद से लड़ा था, हालांकि इन चुनावों में उन्हें कांग्रेस नेता राज बब्बर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में कन्नौज लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ा था जहां उनकी निर्विरोध जीत हुई थी.