UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ में निषाद पार्टी (Nishad Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) संजय निषाद (Sanjay Nishad) को कार्यकर्ताओं पर गुस्सा आ गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब उनसे शिकायत की कि बाढ़ (Flood) में मल्लाह समुदाय के घर डूब रहे हैं और उन्हें सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं दी जा रही है. इस बात संजय निषाद इतना भड़क उठे कि उन्होंने गुस्से में कार्यकर्ताओं (Party Workers) पर ही माइक फेंक कर मार दिया. 


संजय निषाद को इस बात पर आया गुस्सा
दरअसल मऊ में हिन्दी भवन में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद भी शामिल हुए. बैठक के दौरान ही कुछ कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी अध्यक्ष से बाढ़ के हालात को लेकर शिकायत करनी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से हालात खराब हो गए हैं. मल्लाहों के घर डूब रहे हैं. फोन द्वारा इसकी सूचना मिल रही है. लोग बता रहे हैं कि उन तक कोई सरकारी सहायता नहीं पहुंच पाई है. बस इसी बात पर संजय निषाद को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि मैं नेता हूं कि तुम... बस इतना कहते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं पर माइक फेंक दिया. 


कार्यकर्ताओं पर माइक फेंककर मारा
इसके बाद संजय निषाद ने मीडिया के कैमरों को भी बंद कराने की कोशिश की और इस वीडियो को डिलीट कराने का प्रयास किया. वैसे भी जहां प्रदेश के 21 जिले भयंकर बाढ़ की चपेट में हो और इस बाढ़ में सबसे ज्यादा उनके समाज के ही लोग प्रभावित हो तो वहां पर उनके द्वारा चांदी का मुकुट पहनना और फूलमाला से स्वागत कराना अपने आप में सवाल खड़े करता है. मंत्री जी को भी ये कार्यक्रम गलत समय पर होने की डर सता रहा था. 


मंत्री जी को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि मैंने मीडिया को पहले ही समझा कर भेज दिया था, नहीं तो दूसरी ही बात हो जाती. बाढ़ के समय में वैसे भी यहां कार्यक्रम नहीं करना था, मैं किसी तरह से पहुंच गया हूं. पहले हम लोग सौभाग्यशाली थे जब हाईवे नहीं हुआ करते थे तो यही नदियां हाईवे थी. हम जिसे चाहते थे उसे पार उतारते थे. हमने तो भगवान राम को पार उतारा है. हमारी ताकत ज्ञान में है सभी को ज्ञान की जरूरत है जो आप के साथ फोटो खिंचवा कर हीरो हुए हैं उन्हें अब जीरो करने का समय आ गया है. 


ये भी पढ़ें- 


महोबा के व्यापारी की हत्या के आरोप में मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में सरेंडर किया, 2 साल पहले हुए थे सस्पेंड