Nidhi Gupta Murder Case: लखनऊ में निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने के आरोपी सूफियान को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. आरोपी सूफियान पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका निधि गुप्ता के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने उसे छत से धक्का दे दिया था जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सूफियान गिरफ्तार
दरअसल निधि गुप्ता की मौत के बाद दुबग्गा पुलिस ने आरोपी सूफियान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी सूफियान की तलाश के लिए दबिश दे रही थी, इसी दौरान सर्विंलांस के जरिए पुलिस को उसकी लोकेशन का पता चला, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी घेराबंदी की और मुठभेड़ कर आरोपी का गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला डूडा कॉलोनी का है जहां ब्लॉक 41 में रहने वाले रवि गुप्ता, मां लक्ष्मी गुप्ता, बहन काजल गुप्ता और निधि गुप्ता के साथ रहते थे. उनके घर के पास ही आरोपी सूफियान रहता था. सूफियान व निधि गुप्ता के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सूफियान ने कुछ दिन पहले निधि को मोबाइल दिया था, जिसकी जानकारी मिलने पर निधि के परिजन सूफियान के घर शिकायत करने पहुंचे, जहां दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. झगड़े के बीच निधि गुप्ता भाग कर चार मंजिला छत पर गई. निधि का पीछा करते हुए सूफियान भी वहां पहुंच गया.
निधि गुप्ता के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने निधि को छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. निधि चीख पुकार सुन कर परिजन नीचे आए तो उन्होंने खून से लथपथ निधि को देखा जिसके बाद उसे इलाज के लिए ट्रामा ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. निधि की मां का आरोप है कि सूफियान ने निधि को छत से फेंक दिया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जिसके बाद सूफियान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद से ही सूफियान और उसका परिवार फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें- UP Nagar Nikay Chunav 2022: यूपी नगर निकाय चुनाव के एलान में अभी और होगी देरी, अब ये वजह आई सामने