iNDIA Alliance News: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलायंस का अंतिम संस्कार किया और अब राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी श्राद्ध करेंगे. 


दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नेता, केंद्रीय मंत्री और यूपी स्थित अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को कल्कि धाम के शिलान्यास का निमंत्रण देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा, काशी और अयोध्या वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सीएम योगी के बयान का समर्थन किया.  


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साधु सन्यासी भी हैं और मुख्यमंत्री भी हैं उन्होंने जो कहा है कुछ सोच समझ कर बोला होगा.


Farmer Protest LIVE: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस, RAF तैनात, किसानों ने लगाए जेल भरो के नारे, कहा- पुलिस से नहीं करेंगे बात


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी को खत्म करने की सुपारी ले रखी है


बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि  सियासत संभावनाओं का खेल है लेकिन अभी तक ना मैंने कुछ छोड़ा है ना मैं किसी को हां कहा है, ना मैंने अभी तक बीजेपी ज्वाइन की है और ना मैं कांग्रेस छोड़ी है. यह फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है.