UP News: पार्किंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, नोएडा में लॉन्च हुआ स्मार्ट पार्किंग ऐप
लोगों की दिक्कतों को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए लोग घर बैठे ही पार्किंग की समस्या से निजात पा सकते हैं. घर बैठे ही पार्किंग स्पेस बुक कर सकते हैं.
UP News: घर से गाड़ी लेकर बाहर निकलते वक्त पार्किंग एक समस्या सबके सामने आती है. पार्किंग की समस्या का समाधान निकालने के लिए पार्किंग स्पेस बनाए जाते हैं, लेकिन फिर दिक्कत आती है कि उस स्पेस में गाड़ी पार्क हो पाएगी या नहीं, लोगों की इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए नोएडा (Noida) अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एक ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए लोग घर बैठे ही पार्किंग की समस्या से निजात पा सकेंगे, और घर बैठे ही पार्किंग स्पेस बुक कर सकते हैं.
लोगों को मिलेगी वाहन पार्किंग समस्या से छुटकारा
नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट नाम के इस ऐप को लोग प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह फिलहाल एंड्रॉयड पर ही रहेगा, और जल्द ही इसको एप्पल के फोन के लिए लॉन्च किया जाएगा. ऐप का इस्तेमाल करने के लिए लोग इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में बुकिंग के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी है. जिसके जरिए लोग सीधा-सीधा पेमेंट कर सकते हैं. ऐप से पार्किंग स्पेस की बुकिंग करने पर लोगों को 10% की छूट भी दी जाएगी. ऑनलाइन पार्किंग की यह सुविधा मल्टी लेवल पार्किंग पर दी जाएगी. जिसमे 4 मल्टीलेवल पार्किंग शामिल है. सेक्टर 1,3,16 और सेक्टर 37 पर यह सुविधा शुरू की गई है.
रजिस्ट्रेशन का प्रकिया पूरी करने के बाद मिलेगी सुविधा
ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को इस पर रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए यूजर को अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा जिसके बाद एक ओटीपी आएगा और फिर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, बुकिंग करते समय ई-मेल दर्ज करना जरूरी है, जिस पर बुकिंग की इनवाइस या प्राप्ति रसीद QR Code के रूप में दी जाएगी, यह सुविधा दो पहिया और चार पहिया दोनों प्रकार के वाहनों के लिये उपलब्ध होगी.
ऑनलाइन भुगतान के जरिए पार्किंग बुक कर सकेंगे उपभोक्ता
बता दें इस ऐप के जरिए लोग घर बैठे अपनी सुविधा के हिसाब से पार्किंग के लिए जगह, समय और डेट सेलेक्ट कर क्रेडिट, डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर पार्किंग बुक कर सकेंगे, इसके ऐप के जरिए लोग पार्किंग स्पेस की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही घर से निकलने से पहले ही अपनी सुविधानुसार पार्किंग बुक कर सकेंगे.
यह भी पढ़े-
Uttar Pradesh News: नोएडा में तीन दिनों से लापता मासूम का शव जंगल में बरामद, फैली सनसनी