Noida News: नोएडा में प्रसव के बाद एक कुतिया की मौत हो गई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि जानवरों को पकड़ने के दौरान नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया था जिसकी वजह से ही इस कुतिया की मौत हुई है. 


दरअसल, नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कुछ दिन पहले आवारा कुत्तों ने एक आठ महीने की बच्ची पर हमला कर दिया था. इस दर्दनाक घटना में इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और इलाके में आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर शिकायत की थी. इस घटना के बाद नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए वहां से लावारिस कुत्तों को पकड़ा था. लेकिन एक गर्भवती कुतिया को सेक्टर 104 में रहे वाली एक पशु प्रेमी महिला ने अधिकारियों से ले लिया था. उन्होंने उसका पालन-पोषण करने के लिए उसे अपने पास रख लिया था. 


लोगों नोएडा प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप


रविवार की रात को प्रसव के दौरान इस कुतिया की मौत हो गई. जिसके बाद पशु प्रेमियों में एक बार फिर गुस्सा देखने को मिला और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए. नाराज लोगों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि जानवरों को पकड़ने के दौरान नोएडा प्राधिकरण के कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी वजह से ही उसकी मौत हुई है. 


इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि कुतिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पशु प्रेमी महिला ने प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Ayodhya News: अयोध्या में 1 नवंबर से शुरू होगी 14 कोसी परिक्रमा, बड़ी संख्या में पहुंचे राम भक्त, जानिए- क्या है इसका महत्व