Uttar Pradesh News: नोएडा (Noida) में ऑनलाइन प्रॉपर्टी सेल पर्चेस या रेंट के लिए सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि नोएडा में ऑनलाइन प्रॉपर्टी सेल पर्चेस और रेंट पर देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह एक्टिव है. नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से रेंट पर मकान देने के नाम पर ठगी किया करते थे. दरसल, थाना सेक्टर 39 पुलिस को कुछ लोगों ने ऑनलाइन प्रॉपर्टी रेंट पर देने के नाम पर ठगी की शिकायत दी थी. पुलिस ने जब जांच किया तो पुलिस को पता चला कि इस तरह ऑनलाइन प्रॉपर्टी डीलिंग और रेंट के नाम पर ठगी करने वाला एक गिरोह जिले में एक्टिव है.


इसके बाद पुलिस ने गिरोह को ट्रेस कर चार ठगों को गिरफ्तार किया हैय ये लोग ऑनलाइन प्रॉपर्टी सर्च करने वाली वेबसाइट पर फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी रेंट और सेल का ऐड देते थे. जब कोई व्यक्ति रेंट या सेल पर्चेस के लिए सर्च कर इन से कॉन्टैक्ट करते था, तब इस गैंग का एक सदस्य पहले पीड़ित को एक व्यक्ति से मिलवाता था. वो व्यक्ति पीड़ित को प्रॉपर्टी दिखाता फिर ठग अपने तीसरे आदमी को मकान मालिक बताकर फर्जी नाम से एक एग्रीमेंट बनाते थे. एग्रीमेंट के बाद जब पीड़ित उस प्रॉपर्टी में समान रखने जाते तो पता चलता कि मकान का असली मालिक कोई और है और रेंट एग्रीमेंट फर्जी है, तब पीड़ित को ठगी का अहसास होता था.


6-8 महीने का लेते थे एडवांस रेंट
एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो ऑनलाइन प्रॉपर्टी सेल पर्चेस और रेंट वाले वेबसाइट पर फर्जी तरीके से लोगों को प्रॉपर्टी रेंट पर देने के नाम पर ठगी करते थे. गिरोह के चार लोग गिरफ्तार किए गए है, ये लोगों से 6 से 8 महीने तक का रेंट एडवांस लेते थे. एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि अब तक दर्जनों लोगों के साथ ठगी की बाते सामने आई है. इनके कब्जे से एक एटीएम कार्ड, 7 फर्जी आधार कार्ड और कुछ कैश बरामद हुआ है.



ये भी पढ़ें- Budget 2023 Reaction मायावती से अलग बसपा सांसद ने की बजट की दिल खोलकर तारीफ, फिल्म 'पठान' की तरह बताया हिट