Noida News: बच्चे के जन्म लेते ही नवजात को दूसरे की छत पर रखकर चली गई मां, रोने की आवाज आई तो...
Noida News: नोएडा में एक अज्ञात मां ने जन्म लेते ही अपने नवजात बेटे को एक मुस्लिम परिवार की छत पर छोड़कर चली गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, जिसके लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.
![Noida News: बच्चे के जन्म लेते ही नवजात को दूसरे की छत पर रखकर चली गई मां, रोने की आवाज आई तो... up news noida mother put her child on others roof As soon as child born Noida News: बच्चे के जन्म लेते ही नवजात को दूसरे की छत पर रखकर चली गई मां, रोने की आवाज आई तो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/47389bf5341900da44da5a4df6c7dad31662719465124122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: नोएडा (Noida) में एक अज्ञात मां ने जन्म लेते ही अपने बच्चे को त्याग दिया और वो अपने नवजात बेटे को एक मुस्लिम परिवार की छत पर छोड़कर चली गई. ये घटना नोएडा के बरौला गांव की है. शुक्रवार की सुबह जब ये परिवार सोकर उठा तो उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने छत पर जाकर देखा तो वो हैरान रह गए. इसके बाद परिवार ने पुलिस (Police) को इसकी सूचना दी.
नवजात बच्चे को छत पर छोड़कर गई मां
नवजात बच्चे के छत पर मिलने की सूचना पर थाना सेक्टर 49 पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पुलिस को शक है कि किसी बिन ब्याही मां ने इस बच्चे को जन्म दिया है और लोकलाज की वजह से उसने बच्चे को दूसरे की छत पर छोड़ दिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले मोहम्मद हुसैन के घर की छत पर एक नवजात बच्चा रो रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए. पुलिस ने बच्चे को वहां से लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया. उन्होंने बताया कि बाल कल्याण समिति को मामले की सूचना दे दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्चे को यहां पर किसने रखा. उन्होंने बताया कि बच्चा एक दिन पहले ही जन्मा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बरौला गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बच्चे की मां की तलाश कर रही है. बच्चे को अपनाने के लिए कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है, लेकिन पुलिस ने कहा कि बच्चे को नियम के तहत ही किसी को गोद दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)