Noida News: बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की बदसलूकी मामले पर महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग
Shrikant Tyagi Viral Video: बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
BJP Leader Shrikant Tyagi: नोएडा की पॉश ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Omaxe Society) में बीजेपी (BJP) नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने इस मामले में यूपी के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में आगे की कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही आयोग ने पीड़ित महिला को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल हाल ही में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो सोसाइटी में रहने वाली महिला के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी करता हुआ दिखाई दे रहा है. यही नहीं वीडियो में वो महिला के साथ हाथापाई और धक्का देने की भी कोशिश करता दिखाई देता है. बीजेपी नेता और पीड़ित महिला के बीच जब ये विवाद हो रहा था तो सोसाइटी के कई और लोग भी वहां मौजूद थे. इसी दौरान किसी ने इसका एक वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
बीजेपी किसान मोर्चा का नेता है श्रीकांत त्यागी
खबर के मुताबिक श्रीकांत त्यागी बीजेपी किसान मोर्चा का नेता है. आरोप है कि उसने सोसाइटी के एक पार्क पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पार्क में पौधा लगाने को लेकर ही दोनों के बीच में विवाद हो रहा है. सोसाइटी के लोग भी उसके व्यवहार से काफी परेशान रहते हैं. आपको बता दें कि ये वही श्रीकांत त्यागी है जिसे लखनऊ के फ्लैट में उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा था.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिखा पत्र
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने तत्काल उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं और उसकी गिरफ्तारी के पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ अब राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले में एक्टिव हो गया है और महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें -