Noida News: नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर वाहन चोर, मौके से 10 लग्जरी कार समेत कई सामान बरामद
Noida Police News: नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी को वाहनों का डॉक्टर कहा जाता है.
Noida Police News: नोएडा थाना सेक्टर 24 (Noida Sector 24) पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों (Luxury Car) को चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय वाहन चोर (Interstate Gang) वाहिद समेत 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को 10 चोरी की कारें और अन्य सामान भी बरामद हुआ है. नोएडा थाना सेक्टर -24 पुलिस (Noida Police) ने इन चोरों को सेक्टर 54 टी प्वाइंट के पास से गिरफ्तार किया, इन तीनों आरोपियों के नाम वाहिद, रवीन्द्र और अमन हैं.
तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक वाहिद इतना शातिर बदमाश है कि उसे गाड़ियों का डॉक्टर भी कहा जाता है. इस पर दिल्ली, नोएडा के करीब 50 से अधिक वाहन चोरी के अभियोग दर्ज है. वाहिद एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाएं करता है और व्हाट्सएप के जरिये डोंगल की मदद से अपने साथियों से कांलिग करता है. इसने चोरी के धंधे से ही गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ में मकान ले रखा है. ये अपने साथियो के साथ मिलकर गाड़ी चोरी करता व करवाता है. अभियुक्त के कब्जे से 9 सेंट्रो कार व एक स्विफ्ट वीडीआई कार बरामद हुई है. इसके तीन साथी भूरवा उर्फ भूरा, असलम, विनीत थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ से 4 दिन पहले ही गिरफ्तार किए गए हैं.
वाहनों के डॉक्टर नाम से मशहूर
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एनसीआर का सबसे बड़ा कुख्यात ऑटो लिफ्टर गैंग है. हमारी टीम ने इसे बस्ट किया है. तीन लोगों को हमने गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से 10 गाड़ियां बरामद हुई हैं. इस गैंग को मुखिया वाहिद को वाहनों को डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता है. इसके ऊपर पूरे एनसीआर में 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, ये पहले कुछ लोगों के साथ काम कर रहा था, जब वो गैंग खत्म हुआ तो ये भी जेल चला गया, जेल से बाहर आकर इसने फिर से नए लड़कों को अपने साथ जोड़ा और ये धंधा शुरू कर दिया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के मुताबिक ये खुद गाड़िया नहीं चुराता था बल्कि ये काम किसी और से करवाता था. फिर उसका डिस्पोजल करता था. इस गैंग के चार आदमी मेरठ पुलिस ने भी गिरफ्तार किए हैं और भी इस गैंग से जुड़े लोगों के बारे में, इनका जो सप्लायर्स हैं, जहां ये माल देते हैं, उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-