Noida Crime News: नोएडा के थाना सेक्टर 113 (Noida Sector 113) पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मोबाइल (Mobile) के स्नेचिंग कर मोबाइल के पार्ट्स करके बेचा करते थे, यह गैंग लंबे समय से नोएडा, गाजियाबाद (Noida Ghaziabad) में सक्रिय था और राहगीरों को अपना निशाना बनाता था. पुलिस ने इस गैंग आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से भारी संख्या में स्नैचिंग की हुई मोबाइल और डिस्प्ले बरामद हुआ है.

 

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गिरोह
ये गिरोह नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में सुनसान सड़कों पर आते जाते राहगीरों से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन और सोने की चेन स्नैचिंग आदि लूट करते थे. विरोध करने वाले लोगों के साथ तमंचे के बल पर मारपीट कर जान की धमकी देते थे. ये बदमाश लूटे गए मोबाइल फोन को 800 से लेकर 2700 में बेच दिया करते थे. ये सभी एक गिरोह के रूप में काम करते थे. सबसे पहले ये लूटे गए मोबाइल की फोटो गोविंद को भेजते थे और फिर गोविंद इन्हे मोहित नाम के बदमाश को बेच दिया जाता था. मोहित मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग करके बेचता था. मोबाइल की डिस्प्ले 1000 से लेकर 1500 रुपये, बैटरी 200-300 रुपये, कैमरा 1000 रुपये में और सीसी बोर्ड 150 रुपये में और स्पीकर 100 में बेच दिया करता था. 

 

राहगीरों को निशाना बनाता था गैंग
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की यह गैंग नोएडा में लंबे समय से सक्रिय था. थाना 113 पुलिस ने गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग का एक सदस्य बेहद वंश शातिर स्नैचर है. उसने एक महीने में करीब 37 मोबाइल लूटे है. पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले और उसको पार्ट में अलग-अलग करके बेचने वाले गोविंद और मोहित को भी अरेस्ट कर लिया है. इनके कब्जे से 40 लूटे हुए मोबाइल फोन, एक दर्जन मोबाइल डिस्प्ले, तीन चोरी की बाइक और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. 

 

ये भी पढ़ें-