UP News: नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नोएडा समेत एनसीआर में दोपहिया वाहनों को चोरी कर डिलीवरी बॉयज को बेचा करते थे. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से दर्जनों मोटरसाइकिल और अवैध असलाह बरामद हुआ है.
10-15 हजार में बेच देते थे चोरी का वाहन
दरसल नोएडा में पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं, पुलिस लगातार इस गैंग की तलाश में जुटी हुई थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस इस गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा. पूछताछ में गैंग ने पुलिस को बताया कि हमने छलैरा में किराये का एक कमरा ले रहा है जहां हम चोरी की योजना तैयार करते हैं. रात और दिन में उन सुनसान जगहों पर जहां दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं, उनके प्लग निकाल कर उनकों चोरी कर लेते हैं और चोरी करने के बाद अन्य किसी सुनसान जगह जैसे जगंल और झाड़ियों में खड़ा कर देते हैं, उसके बाद चोरी की गई गाड़ी को 10-15 हजार रुपये में बेच देते हैं.
अभी तक 50 से अधिक चोरियों को दिया अंजाम
गैंग के सदस्यों ने खुलासा किया कि लगभग पिछले एक साल से हम लोग नोएडा में सक्रीय हैं. उन्होंने कहा कि वे चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों में डिलवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते हैं. चोरी करने का कारण पूछने पर इन्होंने पुलिस को बताया कि गैंग के सभी सदस्य सूखा नशा करते हैं. गैंग का एक सदस्य प्रशान्त एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है जबकि बाकी सारे लोग सिर्फ चोरी करते हैं. अभी तक गिरोह लगभग 50 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को मिला ईनाम
वहीं, एडिशनल डिसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकरी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस इस गैंग की तलाश में थी. गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी लोग नशे के आदि हैं. चोरी के बाद ये लोग मोटरसाइकिल को डिलीवरी बॉय का काम करने वाले लोगों को सस्ते दामों में बेचा करते थे. गिरोह का सदस्य प्रशान्त खुद एक कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. इनके कब्जे से भारी संख्या में दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं. आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इस गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डिसीपी नोएडा की तरफ से 25 हज़ार का इनाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
UP Politics: आजम खान के अलावा इन बीजेपी विधायकों की भी जा चुकी है सदस्यता, जानिए वजह