UP News: नए साल के मद्देनजर नोएडा पुलिस (Noida Police) ने यातायात को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें कहा गया है कि नववर्ष की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर को नोएडा शहर के सेक्टर-18 और जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ, सैन्टरस्टेज, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर सिटी, अंसल प्लाजा, वेनिस मॉल और बाजारों पर यातायात व्यवस्था और डायवर्जन निम्न प्रकार किया जाएगा.


नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी



  • नए साल में यहां आने वाले वाहन चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कर जा सकेंगे

  • अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे

  • नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक/मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है

  • नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान/प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी

  • गुरूद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बंद किया जाएगा.

  • मेट्रों सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बन्द किया जाएगा

  • सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कट को बन्द रखा जाएगा. इनको सिर्फ सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा

  • रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकंगे 

  • सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा

  • वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर जा सकेगें

  • आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-17,18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बन्द किया जाएगा

  • एचडीएफसी बैंक के पास कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे

  • सोमदत्त टावर से इबोनी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा

  • सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा

  • इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा

  • शाम 4 बजे से रात का कार्यक्रम खत्म होने तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जाएगा

  • किसान चौक, जगतफार्म, परीचौक, कासना इत्यादि स्थानों पर सार्वजनिक पर वाहन खड़ा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

  • नशीला/मादक द्रव्य का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी

  • वाहन चालक के शराब पीने या नशीले पदार्थ का सेवन करने पर ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर चालानी कार्रवाई की जाएगी

  • बाजारों, मॉल इत्यादि में आने वाले वाहन चालक सार्वजनिक मार्ग पर वाहन खडा न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करेंगे

  • यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है


यह भी पढ़ें:-


New Year 2023: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और सामान की जांच