World Police Games: नीदरलैंड में नोएडा के पुलिस जवान ने किया देश का नाम रोशन, बैडमिंटन में मिला ब्रॉन्ज मेडल
Noida News: नोएडा के पुलिस कॉन्स्टेबल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. पुलिस कांस्टेबल गगन पासवान ने बैडमिंटन के प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.
Noida Police: उत्तर प्रदेश पुलिस के कॉन्स्टेबल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में यूपी पुलिस का नाम रोशन किया है. दरअसल, नीदरलैंड में चल रही इस प्रतियोगिता में नोएडा पुलिस में तैनात कांस्टेबल गगन पासवान ने कांस्य पदक जीता और नोएडा पुलिस का नाम दुनिया भर में रोशन कर दिया है. गगन पासवान ने बैडमिंटन के प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.
मूल रूप से बिहार के है गगन
बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने वाले गगन पासवान नोएडा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. वह मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं लेकिन उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला में हुआ है. गगन के पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में ही कार्यरत थे और फिलहाल वो खुद भी नोएडा पुलिस लाइन में कार्यरत है. उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपने परिवार और अपने विभाग के अधिकारियों को दिया.
Lucknow के इस कॉलेज में बीकॉम की सीटों पर मारा-मारी, 550 सीटों के लिए 3,700 उम्मीदवारों ने की दावेदारी
बधाइयों का लगा तांता
नोएडा पुलिस का नाम दुनिया भर में रोशन करने के बाद गगन को पुलिस विभाग से बधाइयां मिल रही है. उनकी इस जीत पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को गगन पर बहुत गर्व है. उन्होंने दुनियाभर में नोएडा पुलिस का नाम रोशन किया है. उनकी जीत से पुलिस विभाग में भी हर्ष और उल्लास का माहौल है. गगन को उनकी इस जीत पर उनके विभाग के अधिकारियों ने भी बधाई दी है.
नहीं दिया जाता है कोई फंड
दरअसल, नीदरलैंड में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 22 जुलाई से शुरू हुई थी. इसमें कुल 72 देशों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इसी प्रतियोगिता में नोएडा पुलिस के कॉन्स्टेबल ने भी कांस्य पदक जीता है. बता दे इस प्रतियोगिता में भारत के 30 खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है. वहीं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ी अपने खर्चे पर खेलने गए हैं. उन्हे भारत सरकार की तरफ से कोई फंड नहीं दिया जाता है.