Shrikant Tyagi Case: नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omax Society) में पेड़ का मामला ज्यादा तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ शुक्रवार को नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की टीम ने चार बुलडोजर (Bulldozer) के साथ करीब 16 अवैध निर्माणों को तोड़ा और श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के घर के बाहर लगे पाम ट्री (Palm Tree) के 10 पेड़ भी उखाड़ दिए थे. उसके बाद रात में एक बार फिर श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने अपने घर के बाहर पेड़ लगवा दिए. बार-बार पेड़ लगाकर यह दिखाया जा रहा है कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं.


 ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी पर चला बुलडोजर


शुक्रवार को नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में शुक्रवार को प्राधिकरण का बुलडोजर चला. अधिकारियों ने करीब 6.30 घंटे तक कार्रवाई की. चार बुलडोजर और चार डंपर देखकर सोसायटी के लोगों ने विरोध किया, सरकार के खिलाफ नारे लगाए, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं रुकी. कुछ महिलाएं अधिकारियों के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं. जिसके बाद श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर लगे 17 पाम ट्री में 12 पेड़ उखाड़कर फेंक दिए गए. इसके अलावा 16 फ्लैट ओनर्स के अवैध निर्माण बुलडोजर से ढहा दिए गए.


Srikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 75 लोगों पर केस दर्ज, इन छह लोगों के भी नाम


अनु त्यागी ने फिर लगवाए उखाड़े गए पेड़


नोएडा अथॉरिटी के आधिकारियों के लौटने के बाद रात में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने उखाड़े गए पेड़ों को फिर से लगवा दिया. इससे पहले 132 फ्लैट मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने अवैध निर्माण नहीं हटाया, जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने ये कार्रवाई की. श्रीकांत की पत्नी ने कार्रवाई का विरोध किया. उन्होंने बिल्डर का दिया एनओसी भी दिखाया, लेकिन अधिकारी नहीं माने. अलेक्जेंडर टावर में बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ा गया. यहां अवैध रूप से लगाए गए पेड़ भी हटवा दिए गए. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री