Noida Twin Tower Demolition: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida Sector 93) में सेक्टर-93 स्थित अवैध ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम सोमवार को पूरा हो गया है. इन दोनों टावरों में करीब 3,700 किलो विस्फोटक लगा दिए गए हैं. 28 अगस्त को इन दोनों इमारतों को गिराने का काम किया जाएगा. जिस दिन इन टॉवरों में विस्फोट किया जाएगा उस दिन आसपास की अन्य सोसाइटी के लोगों को मकान खाली करना होगा. इतना ही नहीं आसपास के वाहनों को भी किसी दूसरी जगह पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी.
28 अगस्त को ध्वस्त किए जाएंगे दोनों टॉवर
अवैध टावरों के ध्वस्तीकरण का जिम्मा संभाल रही कंपनी एडिफिस के अधिकारी उत्कर्ष मेहता ने बताया कि अब विशेषज्ञ सभी पिलर की जांच करेंगे. जिसके बाद हर मंजिल पर लगे विस्फोटकों को तारों से जोड़ा जाएगा. दो से तीन दिन में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद 28 अगस्त को उन दोनों टॉवरों को विस्फोट कर ढहा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते कई सप्ताह से ट्विन टावर में विस्फोटक लगाने का काम चल रहा था. सियान टॉवर में पहले ही विस्फोटक लगा दिए गए और अब एपेक्स में भी विस्फोटक लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.
आसपास के लोगों को खाली करनी होंगी सोसाइटी
सोमवार को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी, एडिफिस कंपनी के अधिकारियों की एमराल्ड कोर्ट के निवासियों के साथ होने वाली बैठक नहीं हो पाई. विस्फोट से पहले एमराल्ड कोर्ट परिसर को खाली करने के लिए सोसाइटी के सभी वाहनों को दूसरे स्थानों पर खड़ा किया जाना है. इस मुद्दे पर सोसायटी के निवासी आज यानी मंगलवार को पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश पी साहा के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें-
Watch: मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल