Cashless Travel in UP Roadways Bus: यूपी की रोजवेज बसों में अब आप कैशलेस यात्रा कर सकेंगे. यात्रियों के लिए परिवहन निगम बहुत जल्द ही रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की सुविधा  यात्रियों को देने जा रही है. इसके अनुसार अब आप यूपी रोडवेज की बसों में कैश की जगह टिकट के किरोये का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे.  इस व्यवस्था से बस कंडक्टर से किराये को लेकर नगद लेनदेन करने और फुटकर किराये का झंझट खत्म हो जाएगा.


अब यूपी रोडवेज की बसों में होगा कैशलेस सफर
यूपी की रोडवेज बसों में कैशलेस सफर के लिए परिवहन निगम प्रशासन हाईटेक ईटीएम मशीन लेकर आया है. इस मशीन का प्रयोग के तौर पर लखनऊ और गाजियाबाद के बस डिपो में इस्तेमाल किया जाएगा. अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो इसे उत्तर प्रदेश के हर बस डिपो पर लागू कर दिया जाएगा.


आपको बता दें कि 1 जून को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपना स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन परिवहन निगम प्रदेश के 300 कर्मियों को सम्मानित करने के साथ इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन लंच करेगा. इसके जरिए ही  रोडवेज बसों में बस कंडक्टर इस मशीन के जरिए यात्री के कार्ड से किराये का भुगतान ले सकेंगे.


फिलहाल यूपी के रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस कारण यात्रियों को काफी परिशानियां भी होती है. यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए यूपी परिवहन निगम ने कैशलेस सफर कराने की पूरी योजना तैयार की है. जिसकी शुरूआत 1 जून से होगी. इसकी शुरूआत होने के बाद यात्री स्मार्ट कार्ड के अलावा क्यूआर कोड से भी टिकट खरीद सकेंगे. वहीं इससे भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी औऱ टिकट का पैसा सीधे निगम के बैंक खाते में जाएगी.  


यह भी पढ़ें:


Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक


Noida News: गौतमबुद्ध नगर में नाबालिग से रेप का आरोपी अरेस्ट, बहला-फुसला कर किया था अगवा