UP News: यूपी में केंद्रीय मंत्री का फोन नहीं उठाते अफसर? व्हाट्सएप पर नहीं देते जवाब! सीएम योगी से हुई शिकायत
यूपीपीसीएल के अध्यक्ष पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर नेफोन ना उठाने का आरोप लगाया . कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अध्यक्ष की शिकायत की.
Kaushal Kishore News: उत्तर प्रदेश में अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों की बातों का असर न होना कई बार चर्चा में रहता है . अधिकारियों के इस रवैए के खिलाफ केंद्रीय मंत्री कौशल कई बार मुखर होकर विरोध करते हुए दिखाई दिए है. हाल ही में कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉक्टर आशीष कुमार गोयल पर अपना फोन ना उठाने और व्हाट्सएप पर जवाब न देने को लेकर शिकायत करते हुए अपनी सख्त आपत्ति जताई है.
कौशल किशोर ने पत्र में लिखा है कि पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ ने आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का मुद्दा उठाया था . इस बाबत संगठन की मांग को देखते हुए मैंने दो बार अध्यक्ष को पत्र लिखा जिसमें यह बात लिखी थी कि दोनों पक्षों को एक साथ बैठा कर समस्याओं का समाधान कराया जा सके पर अध्यक्ष ने मेरी बात नहीं सुनी. उन्होंने(कौशल किशोर) कहा कि मेरे बुलाने पर भी अध्यक्ष नहीं आए उसके बाद मैंने उनको फोन से संपर्क किया लेकिन अध्यक्ष ने मेरा फोन नहीं उठाया.
'चेयरमैन को व्हाट्सएप मैसेज तक भेजा...'
उन्होंने लिखा कि इसके बाद मैंने चेयरमैन को व्हाट्सएप मैसेज तक भेजा जिसका उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं किया. मंत्री ने कहा इस तरीके की चीज होना एक जनप्रतिनिधि की बातों को ना सुनना दिखता है कि नौकरशाह कितना उदासीन है.
कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्या का समाधान कराएं वो. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने लिखा कि कर्मचारियों द्वारा बार-बार समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों से आग्रह के बावजूद अधिकारी समाधान नहीं कर रहे. उन्होंने कहा समस्याओं का निदान न हो पाने के कारण संगठन ने 5 फरवरी को शक्ति भवन पर प्रदर्शन की घोषणा कर दी है.