UP Politics: सुभासपा में मची भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर, जानें- क्या कहा?
UP Politics: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी में मची भगदड़ के लिए अखिलेश यादव पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपने नवरत्नों को मेरी पार्टी तोड़ने में लगाया है.
Om Prakash Rajbhar: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन टूटने बाद सुहेलदेव समाज पार्टी (SBSP) में जिस तरह से भगदड़ मची हुई है उसे लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा पर खुलकर अपनी भड़ास निकाली. एक प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए राजभर ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सबसे बड़ा धोखेबाज नेता कहा और कहा कि सुभासपा के टूटने के लिए अखिलेश यादव जिम्मेदार हैं.
अखिलेश यादव पर भड़के ओम प्रकाश राजभर
पत्रकारों ने जब ओमप्रकाश राजभर से बागी नेताओं को लेकर सवाल किया तो वो बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने अपनी पूरी भड़ास अखिलेश यादव पर निकाल दी. राजभर ने कहा कि अखिलेश ने अपने नवरत्नों को मेरी पार्टी को तोड़ने के लिए लगाया हुआ है. लेकिन फिर भी वो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मेरी लोकप्रियता से घबरा गए हैं, इसलिए सपा मेरे खिलाफ काम कर रही है. उन्होंने उदयवीर और राजीव राय को मेरे खिलाफ लगाया हुआ है. अखिलेश यादव पर राजभर का पारा इतना हाई था कि उन्होंने ये तक कह दिया कि वो अखिलेश यादव की हैसियत बता देंगे.
लखीमपुर मामले पर कही ये बात
वहीं जब पत्रकारों ने ओम प्रकाश राजभर से लखीमपुर में दलित बहनों की हत्या को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे योगी आदित्यनाथ की सरकार पर पूरा भरोसा है. ये अखिलेश की सरकार नहीं है, यहां पर पूरा न्याय होगा. मुझे योगी के काम पर पूरा भरोसा है. लखीमपुर के पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा. कानून अपना काम करेगा, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.
मदरसों के सर्वे पर भी रखा अपना पक्ष
ओम प्रकाश राजभर ने मदरसों के सर्वे पर भी योगी सरकार का समर्थन किया और कहा कि इस मामले में ओवैसी गलत बात कर रहे हैं, यहां केवल राजनीति की जा रही है. सबकी जांच होनी चाहिए. वहीं अपनी ही पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी को लेकर राजभर ने कहा कि अब्बास को क़ानून के सामने हाज़िर होना चाहिए. कानून का पालन करना चाहिए. बीजेपी के लोग मेरी पार्टी तोड़ने में नहीं लगे हैं, अखिलेश यादव ही मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. जेपी नड्डा से तो मेरी पार्टी का कोई सदस्य नहीं मिल रहा, लेकिन अखिलेश लगातार मेरी पार्टी को तोड़ने वालों से मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-