UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में बगावत की बौखलाहट पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) में साफ देखने को मिल रही है. सोमवार को सावधान यात्रा के दौरान ओम प्रकाश राजभर अचानक मऊ (Mau) के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपने प्रदेश अध्यक्ष बिच्चे लाल राजभर की बेटी का हाल-चाल लिया. इस दौरान उनके चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती थी. यही वजह है कि मीडिया से घंटों बात करने वाले राजभर कैमरों से बचते नजर आए और मीडिया ने उनसे एक हजार कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने पर सवाल किया तो वो भड़क गए.


पार्टी में बगावत से बौखलाए राजभर


ओम प्रकाश राजभर सावधान यात्रा के काफिले के साथ ही जिला अस्पताल पहुंच गए इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी विभाग में तैनात डॉक्टर से प्रदेश अध्यक्ष बिच्चेलाल की बेटी की सेहत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. अस्पताल से निकलते समय उन्होंने बताया कि वो अपने कार्यालय बलिया जाते समय अपने प्रदेश अध्यक्ष के बेटी का हाल-चाल लेने आ पहुंचे हैं. मीडिया से घंटों बात करने वाले ओम प्रकाश राजभर आज मीडिया से नजरें चुराते नजर आए. वहीं उनके बेटे अरुण राजभर भी लगातार चलने की बात करते रहे.


Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी की मां का सरकार पर गंभारी आरोप, कहा- जबरन कर दिया अंतिम संस्कार, चेहरा भी नहीं देख पाई


पत्रकारों के सवाल पर भड़कते हुए कही ये बात
पत्रकारों ने जब सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से बागी महेंद्र राजभर को लेकर सवाल किया कि वो दूसरी पार्टी बना रहे हैं तो इस सवाल पर राजभर गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने कहा कि 'बना रहे हैं तो अच्छा ही है ना, बनवाओ ना.' इस दौरान ओम प्रकाश राजभर में नाराजगी साफ दिखाई दी.


आज 1000 कार्यकर्ता दे सकते हैं इस्तीफा
आपको बता दें सुभासपा से बागी हुए महेन्द्र राजभर समेत कई बागी नेताओं ने 27 सितंबर को नई पार्टी बनाने का एलान किया है. इसके साथ ही ये घोषणा भी की है इस दिन पार्टी के एक हजार कार्यकर्ता इस्तीफा दे देंगे. इस घोषणा को लेकर ओमप्रकाश दबाव में है. इसलिए अपना काफिला अंबेडकर नगर से लेकर वापस बलिया की तरफ आ गए हैं. देखना होगा कि राजभर अपने कितने साथियों को बचाने में सफल हो पाते हैं.


ये भी पढ़ें-


यूपी में PFI के कई ठिकानों पर ATS और STF की छापेमारी, हिरासत में लिए गए एक दर्जन से ज्यादा नेता