Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश के सियासत में इन दिनों एक बार फिर से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और बीजेपी (BJP) के बीच नजदीकियां बढ़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन का सह अध्यक्ष भी बनाया गया है जिसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के साथ फाउंडेशन के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सुभासपा और बीजेपी एक बार फिर साथ आ सकते हैं. इन तमाम सवालों पर अब खुद ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है.


अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ये नॉन पॉलिटिकल कार्यक्रम है, इसमें सबको शिरकत करनी चाहिए. ये कोई राजनीतिक मंच नहीं है. उन्होंने कहा कि हम तो पॉलिटिकल व्यक्ति हैं. राजनीति कहां नहीं है, हर जगह राजनीति है. आप लोग तो बाल की खाल निकालते हैं. हम अपने काम के सिलसिले में यहां आए थे जो अटल बिहारी फाउंडेशन था. वहां हमारे बड़े भाई ब्रजेश पाठक जी ने कहा कि आइए मंच है बैठिए. ओम प्रकाश राजभर से जब बीजेपी के साथ जाने को लेकर सवाल किया गया तो राजभर ने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं है. वो हमें ऐसा नहीं कह सकते हैं. 


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने कानपुर जेल में अखिलेश यादव की सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो बरेली के विधायक के पास क्यों नहीं गए, आजम खान से मिलने क्यों नहीं चले गए. सवाल तो ये भी पैदा होता है कि वो चुन-चुन कर क्यों जा रहे हैं. सब तो उनके ही दल के हैं तो उन्हें सब के यहां जाना चाहिए. जब एक आदमी के यहां जाएंगे और दूसरे से नहीं मिलेंगे तो उंगली उठना स्वाभाविक है. 


ब्रजेश पाठक ने भी किया हमला
इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के लोग हमेशा अपराधियों को बढ़ावा देते रहे हैं चाहे उनकी पिछली सरकार हो या अखिलेश यादव की सरकार. उनका रिकॉर्ड उठा कर देखिए जितने भी गुंडे-माफिया हैं सब उनके संरक्षण में ही पले बढ़े हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार ने उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है. जो भी घटनाएं हो रही है उस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें- 'BJP में सुभासपा का विलय करने जा रहे हैं ओम प्रकाश राजभर, कैबिनेट में होंगे शामिल', सपा नेता का बड़ा दावा