Ballia News: ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- नेताओं को नागपुर में मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग
Ballia News: बलिया के रसड़ा में ओमप्रकाश राजभर ने टेट अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर कानूनी सलाह लेकर अभ्यर्थियों की समस्या का निदान करेंगे.
Ballia News: बलिया के रसड़ा में ओमप्रकाश राजभर ने टेट अभ्यर्थियों से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनाने को कहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो कानूनी सलाह लेकर अभ्यर्थियों की समस्या का निदान करेंगे. गौरतलब है कि पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर बीएड टेट 2011 के सैकड़ों बेरोजगार अभ्यर्थी समस्या लेकर पहुंचे थे. उन्होंने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को आज ज्ञापन सौंपा. मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी, आरएसएस और बीएसपी को आड़े हांथों लेते हुए जम कर हमला बोला.
'बीजेपी नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग मिलती है'
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सावरकर के बच्चे हैं. हमेशा माफी मांगते हैं. भाजपा के मंत्री, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री सभी को झूठ बोलने की ट्रेनिंग नागपुर में दी जाती है. देश आजाद न हो इसके लिए ये लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे. डबल इंजन की सरकार के नेताओं को महगांई, भ्रष्टाचार, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट, जातिवार जनगणना पर बोलने की हिम्मत नहीं है. सावरकर, गोलवलकर, गोडसे कभी राष्ट्रपिता नहीं बन सकते हैं.
बसपा और बीजेपी में लगाया साठगांठ का आरोप
राजभर ने आगे कहा कि ये लोग महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महापुरुष बना रहे हैं. देश के लिए किए गए महापुरुषों के काम में आरएसएस का कोई योगदान नही है. ओमप्रकाश राजभर का हमला यही नही रुका. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव में बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा को जीताने के लिए पैसा बाट रहे थे. भाजपा को जिताने के लिए बीएसपी का अंदरूनी गठबंधन हुआ है. अगर उमाशंकर सिंह की जगह कोई बीएसपी का नेता होता पार्टी से निकाल दिया गया होता.