UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने रविवार को अंबेडकरनगर में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से लोग नफरत करते हैं, सत्ता में वापसी के लिए सपा को कम से कम दस साल का इंतजार करना पड़ेगा. सपा में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की पार्टी के विलय पर राजभर ने कहा कि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उन्होंने मैनपुरी (Mainpuri) में सपा को मिली जीत को सिम्पैथी की जीत बताया.


सपा को सत्ता वापसी में लगेंगे 10 साल


ओमप्रकाश राजभर अकबरपुर के सिझौली में आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. उन्होंंने कार्यकताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आवाहन किया. सपा में शिवपाल की प्रसपा के विलय का क्या प्रभाव होगा और शिवपाल यादव की क्या भूमिका होगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से लोग नफरत करते हैं, नाराजगी होती तो लोग मान भी जाते लेकिन लोग नफरत करते हैं. उनके रवैये से पूरा प्रदेश अवगत है. अभी उनको सत्ता में आने के लिए दस साल इंतजार करना पड़ेगा. 10 साल के बाद फिर सोचेंगे.


प्रसपा के विलय से सपा को होगा नुकसान


प्रसपा के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे सपा को नुकसान होगा. राजभर ने कहा कि सपा से ऊबे हुए लोग प्रसपा में  गए. अब प्रसपा के लीडर फिर वहीं आ गए. जो लोग नाराज थे देखिएगा वे जल्द ही फिर कहीं न कहीं चले जाएंगे. शिवपाल यादव के आने से कोई फायदा नहीं होगा. राजभर ने कहा कि पिछले चुनाव में भी ये दोनों मिलकर लड़े थे. बात जहां तक मैनपुरी चुनाव में जीत की है वो जीत नेता जी के निधन के कारण मिली है, नेता जी के निधन से जो सिम्पैथी मिली थी उसी से जीत मिली. उन्होंने कहा कि यह सिम्पैथी का चुनाव था, उन्होंने कहा कि भावी राजनीति में शिवपाल यादव की कोई भूमिका नहीं होगी. अंत में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि बाकी चाचा-भतीजा हैं, परिवार कभी भी एक हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: मैनपुरी के बाद सपा का नया प्लान, इस सीट पर अखिलेश यादव ने की नजर, बयानों में दिखी झलक