UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन टूटने के बाद बाद भी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. राजभर सपा अध्यक्ष पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वो जहां भी जाते हैं अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोलते हुए नजर आते हैं. सुभासपा नेता आज गाजीपुर (Ghazipur) पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर बीजेपी (BJP) को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने को आरोप लगाया.

  


अखिलेश यादव पर फिर बोला हमला


गाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया और सपा की एमएलसी प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा उम्र कम होने के कारण खारिज होने पर बोले कि अखिलेश याजव का अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को समर्थन है. वो खुद सूबे के 5 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं क्या उनको नहीं पता होना चाहिए कि एमएलसी के प्रत्याशी की उम्र किसी होनी चाहिए. वो पहले फाइनल कर ले कि अप्रत्यक्ष रूप से उधर हैं या नहीं. 


Bareilly News: सपा से मोहभंग! सदस्यता अभियान से विधायक शहजिल इस्लाम ने बनाई दूरी, राष्ट्रपति चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग का आरोप


अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को समर्थन


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सूबे की आबादी 25 करोड़ है और पदयात्रा करना अलग-अलग बात है. विधान परिषद सदस्य का पर्चा भरा गया था और डायरेक्ट नहीं इनडायरेक्ट समर्थन बीजेपी को हुआ. वो 5 साल मुख्यमंत्री थे और इतनी जानकारी नहीं हो पाई कि एमएलसी के प्रत्याशी की उम्र कितनी होनी चाहिए. एक सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री पर्चा भरवा रहे हो और पढ़े लिखे लोगों के साथ जा रहे हो और जिसकी उम्र 28 साल हो, ये क्या साबित करता है. उम्र 30 साल होनी चाहिए क्या यह सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें-