Lucknow Agra Express Way Accident: उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. आज सुबह लगभग 5:00 बजे जयपुर से बिहार के सिवान जा रही एक सफारी कार उस समय हादसे का शिकार हो गई. लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर को नींद आने से कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंच गया. बताया जा रहा है कि डिवाइडर तोड़कर कंटेनर दूसरी साइड में पहुंचा और सामने से आ रही सफारी कार कंटेनर की चपेट में आ गई. जिससे कार में सवार 6 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है. साथी एक युवक बाल-बाल बच गया, जिसके कोई चोटें नहीं है. हादसे में पति-पत्नी, बेटी और भतीजी की मौत हुई है.


घायल का चल रहा है इलाज
सीओ हसनगंज आर के शुक्ला ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक सफारी बिहार के सिवान जाने के लिए जयपुर से आ रही थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 279 किलोमीटर के करीब एक ट्रक कंटेनर लखनऊ की तरफ से आगरा एक्सप्रेस-वे पर जा रहा था. वह डिवाइडर तोड़कर सफारी को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. जिसमें मौके पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है और एक सुरक्षित है. जो घायल है उनका इलाज चल रहा है.


UP Board 10th-12th Result 2022: हरदोई जेल के 9 बंदी हुए 10वीं की परीक्षा में पास, जेल अधीक्षक ने कही ये बात


छोटे भाई के शादी में जा रहा था परिवार
उन्नाव के आगरा-लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के 278.9 माइल स्टोन पर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है की मोटर पार्ट्स का बिजनेस करने वाले व्यापारी अखिलेश मिश्रा अपनी सफारी गाड़ी जयपुर से बिहार के शिवान अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गांव जा रहे थे. लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे कंटेनर के चालक को नींद आ जाने से कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में जा पहुंचा और सामने से आ रही सफारी और में टक्कर हो गई . हादसा इतना जोरदार था की सफारी के परखच्चे उड़ गए . हादसे की सूचना पर पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची . घायलों को कार से निकालकर गंभीर हालत में यूपीडा की एम्बुलेंस से लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल ले जाया गया . जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हुई है. हादसे में पति-पत्नी और बेटी जिनके नाम अखिलेश मिश्रा, बबीता मिश्रा और ज्योति है. वहीं अखिलेश मिश्रा की भतीजी प्रियांशी की भी मौत हो गई जबकि संतोष मिश्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं हादसे में साथी रूपम गुप्ता बाल-बाल बच गए.


सीओ हसनगंज आर के शुक्ला ने क्या कहा?
सीओ हसनगंज आर के शुक्ला ने बताया की आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक सफारी सवार जाने के लिए जयपुर से आ रही थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 279 किलोमीटर के करीब एक ट्रक कंटेनर लखनऊ की तरफ से आगरा एक्सप्रेस-वे पर जा रहा था. वह डिवाइडर तोड़कर के सफारी को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया. जिस पर मौके पर 4 लोगों की मौत हो गई. एक घायल है और एक आदमी सुरक्षित है. जो घायल है उनका इलाज चल रहा है.


Agnipath Scheme Protest: मुरादाबाद रेलवे मंडल की बढ़ाई गई सुरक्षा, 'अग्नीपथ योजना' को लेकर हुए उपद्रव के बाद अलर्ट जारी