UP News: शादी के दिन लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप, दूल्हे सहित परिवार ने डोनेट किया 21 यूनिट ब्लड
Blood Donation Camp on Wedding Day:मथुरा के राया क्षेत्र के एक शादी समारोह की तैयारियों के बीच दूल्हे और उसके परिवारवालों ने रक्तदान किया.
Mathura News: भारत में हर साल हजारों लोगों की शादियां होती हैं. पर इन हजारों शादियों में से कुछ ही ऐसी शादियां होती हैं जो लोगों को कोई सकारात्मक संदेश दे. ऐसी ही एक शादी से जुड़ी खबर सामने आई है जो हमारे समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है. मथुरा के राया क्षेत्र के एक शादी समारोह की तैयारियों के बीच दूल्हे और उसके परिवारवालों ने रक्तदान किया और लोगों से अपील की है कि वह भी समय-समय पर रक्तदान करें. इस मौके पर दूल्हे का उत्साहवर्धन उनकी होने वाले पत्नी ने सोशल मीडिया के जरिए किया. इस रक्तदान कैंप का आयोजन कर दूल्हे और उनके परिजनों ने 21 यूनिट ब्लड डोनेट किया.
दूल्हें ने समाज को दिया संदेश
मथुरा में हुई इस शादी में दूल्हे बने अमित गोयल ने अपने शादी के दिन रक्तदान करने का फैसला किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों से उनके शादी पर उपहार के बजाय रक्तदान करने का आग्रह किया. गोयल ने कहा कि वह अपनी शादी के जश्न के दौरान कुछ अलग करना चाहते थे और समाज में सामाजिक कारणों से काम करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संदेश फैलाना चाहते थे
"आज मैं बहुत खुश हूँ कि मेरी जीवन साथी अंजलि और मेरे परिवार के सदस्यों ने इस नेक काम को करने में मेरा साथ दिया. मैं लोगों से रक्तदान करने और जरूरतमंदों की जान बचाने की अपील करना चाहता हूं."
शुरुआत में दूल्हे ने शिविर में रक्तदान किया और बाद में अन्य मेहमान रक्तदान करने के लिए आगे आए. इस अवसर पर कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया.
यह भी पढ़ें: