Unnao News: महिला कैदियों के लिए डीएम की शानदार पहल, जेल में सिखाई जा रही है जरदोजी की कढ़ाई
Unnao News: उन्नाव में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की पहल पर जिला कारागार में बंद महिला कैदियों को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत कढ़ाई व बुनाई का काम सिखाया जा रहा है. जिससे महिलाएं उत्साहित हैं.
Unnao Jail News: यूपी के उन्नाव (Unnao) में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार (DM Ravindra Kumar) की एक अच्छी पहल से जिला कारागार में बंद महिला बंदियों को वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (One District One Product) के तहत कढ़ाई व बुनाई का काम सिखाया जा रहा है. जो महिला बंदी कढ़ाई करना जानती है वह जरी जरदोजी तैयार कर रही हैं. जिलाधिकारी की मदद से जेल प्रशासन बंदी महिलाओं को जेल के अंदर एक रोजगार मिल रहा है जिससे वो काफी उत्साहित है. महिला बंदियो के लिए जेल प्रशासन पूरी तरीके से मददगार साबित हो रहा है.
महिला कैदियों को कढ़ाई का प्रशिक्षण
जिला कारागार महिला बैरक में बंद महिला बंदियो में से जो कढ़ाई, बुनाई करना जानती है वो कैदी अब कपड़े के टुकड़े पर कढ़ाई कर रही हैं. जिलाधिकारी की पहल पर जेलर ने 'एक जिला एक उत्पाद ' में चयनित 'जरी जरदोजी ' को बनाने के लिए महिला बंदियों के लिए मैटेरियल इकट्ठा कराया है. ये महिलाएं अब जरी जरदोजी की तैयार कर रही हैं. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि महिला बंंदियो के द्वारा तैयार की गई जरी जरदोजी को प्रदेश में पहचान दिलाने के लिए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने का प्लान तैयार किया है..
जेल के बाहर होगी उत्पादों की बिक्री
जिलाधिकारी ने कहा कि इन महिला कैदियों द्वारा की गई कारीगरी को जेल के बाहर स्टाल के माध्यम से बिक्री करवाई जाएगी. स्टाल से बाहरी व्यक्ति को खरीदारी का मौका मिलेगा. जेलर व प्रभारी जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बंदी जरी जरदोजी का कार्य कर रही है. मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है. महिलाएं काफी उत्साहित है. जल्दी ही स्टाल लगाकर महिलाओं के उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.