Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस (Azamgarh Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल सरायमीर(Saraimeer) थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लग गई है जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश शातिर गौ तस्कर हैं. उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, दो अवैध असलहा, कारतूस सहित दो बाइक बरामद हुई है.
क्या है पूरा मामला?
सरायमीर पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अपराधी रामराय गांव से गुजरने वाले हैं. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर मुस्तैद हो गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार चार लोगों को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देख कर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे.
UP Budget 2022 Highlights: योगी सरकार के बजट में युवाओं के लिए क्या है खास? यहां जानें
चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब अपने बचाव के लिए गोली चलाई तो एक बदमाश घायल होकर गिर गया. पुलिस ने घेराबंदी कर घायल सहित चारों बदमाशों को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार लोगों में आरोपी आमिर, जावेद अख्तर, अब्दुल्लाह, मशरुफ अहमद सरायमीर क्षेत्र, आजमगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो असलहा, कारतूस दो मोटरसाइकिल सहित 140 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि रात में थाना अध्यक्ष सरायमीर और उनकी टीम द्वारा 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मोहम्मद आमिर को पैर में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके अलावा जावेद अख्तर मोहम्मद अब्दुल्ला और मसरूफ अहमद को गिरफ्तार किया गया है.