UP News: ओपी राजभर का बड़ा दावा, कहा- 'हम और अखिलेश दोनों मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं, 2024 में फिर...'
OP Rajbhar On Akhilesh Yadav: ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से बातचीत की. राजभर ने कहा हम और अखिलेश दोनों मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं, हम सट के बना रहे और अखिलेश हट के मोदी को पीएम बना रहे है.
![UP News: ओपी राजभर का बड़ा दावा, कहा- 'हम और अखिलेश दोनों मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं, 2024 में फिर...' UP News OP Rajbhar claim that We and Akhilesh yadav both want to make Modi the PM again in 2024 ann UP News: ओपी राजभर का बड़ा दावा, कहा- 'हम और अखिलेश दोनों मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं, 2024 में फिर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/08/b99f1a1e28674ca57a49caa1e6d507851694191475205487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एबीपी लाइव से बातचीत की. इस दौरान राजभर ने कई सवालों के जवाब दिए. राजभर ने कहा हम और अखिलेश दोनों मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं, हम सट के बना रहे और अखिलेश हट के मोदी को पीएम बना रहे है. इन सबके अलावा ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन, अखिलेश यादव और घोसी में एनडीए की हार जैसे तमाम मुद्दों पर अपना पक्ष रखा.
क्यों अधर में पड़ रहा इंडिया गठबंधन
ओम प्रकाश राजभर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी कटिबद्ध है. उन्होंने कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी उतारा और सपा का प्रत्याशी जितना वोट पाया उससे कम वोट से कांग्रेस हार गई. यहां कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाया लेकिन सपा का दिल छोटा हो गया उत्तराखंड में. अभी जो अखिलेश कर रहे हैं इससे भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी सिर्फ मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं, बाकी अंदर से वो भाजपा को जिताना चाहते हैं.
अखिलेश क्यों कर रहे हैं ऐसा
ओम प्रकाश राजभर ने कहा की एक सटके सेवा की जाती है और एक हटके सेवा की जाती है. हम लोग सटके सेवा कर रहे हैं और अखिलेश यादव है जो हटके सेवा कर रहे हैं. हम पीएम सटके नरेंद्र मोदी को बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव हटके नरेंद्र मोदी को पीएम बनना चाहते हैं. हम दोनों लोगों का लक्ष्य एक ही है कि 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है.
पीडीए अब भाजपा के साथ
राजभर ने कहा की सपा की चार बार सरकार थी पर पीडीए को क्या मिला. आज की तारीख में हम पिछड़े हैं हम भाजपा के साथ हैं, संजय निषाद पिछड़े हैं वो भाजपा के साथ हैं, अनुप्रिया पिछड़ी हैं वो भाजपा के साथ हैं, केशव मौर्य पिछड़े हैं वो भाजपा के साथ हैं. हम सब पीडीए हैं पर हमारा वोट लेकर दिखाएं अखिलेश. अखिलेश पीडीए की बात करते हैं पर उनके साथ कोई नहीं है पीडीए का.
घोसी की जीत को जीत न माने अखिलेश
अखिलेश यादव को इस बात की समझदारी होनी चाहिए वह बड़े नेता हैं और छोटे नेताओं की तरह बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का चुनाव देश के मुद्दों पर होता है और प्रदेश का चुनाव प्रदेश की समस्याओं को लेकर होता है. यहां सपा विपक्ष में है और जो अखिलेश यादव को थोड़ा बहुत भ्रम में है वह 2024 में टूट जाएगा.
घोसी में एनडीए की हार में राजभर का कितना दोष
राजभर ने कहा कि हम अपनी पार्टी, अपने वोटरों के मालिक हैं. इसको हम भी जानते हैं और पूरा देश भी जानता है. हम पूरे एनडीए के मालिक नहीं है. हम अपनी पार्टी के मालिक हैं. जहां जहां हमारा वोट था हमने वो वोट दारा को दिलाया वहीं बाकी टिकट कैसे बटा ये एनडीए जाने.
मंत्री की राह घोसी की हार से रुक गई
राजभर ने कहा की घोसी की हार से मंत्री बनने पर कोई असर नहीं है. हालांकि उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की आज भी हमारी हैसियत मंत्री की है. अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जितना मंत्री को सुरक्षा होती है, उतनी हमारी है, वही सिक्योरिटी हमको मिली है. जहां जाते हैं वहां रुतबा है, जलवा है. बाकी किसी को मंत्री बनाया जाएगा तो उसको खराब तो नहीं लगेगा.
कब तक बनेंगे मंत्री
राजभर ने कहा की न्यूज चैनलों पर चर्चा है की नवरात्रि में बनेंगे, अब देखिए अभी तो नवरात्रि में चार दिन हुआ है, अभी 5 दिन बचे हैं देखिए क्या होता है. निगम और बोर्ड में हिस्सेदारी पर राजभर ने कहा कि इसपर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि 2024 में कितनी सीट लड़ेंगे यह 24 में तय होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)