Operation Bhedia: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात 12 बजे भेड़िये ने फिर एक छह साल की बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. बच्ची का स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. भेड़ियों के हमले में अब तक दस की जान जा चुकी है लेकिन, वन विभाग की टीम इन्हें अब तक पकड़ नहीं पाई है. जिसके कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
बहराइच के महसी इलाके में देर रात भेड़िये ने छह साल को अपने शिकार बनाया. ये बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी भेड़िया दबे पांव घर के अंदर घुसा और बच्ची को दबोच लिया. इसी बीच दादी की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भेड़िया भाग खड़ा हुआ. भेड़िये इतने खूंखार हो चुकी है कि बच्ची पर हमला करने के बाद वो फिर हमले की फिराक में था लेकिन, गांववालों के एकजुट होने के बाद वो भाग गया.
अब तक 9 बच्चों समेत 10 की मौत
घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन, सबसे बड़ी बात है कि भेड़ियों के हमले में अब तक दस लोगों की जान चली गई और प्रशासन लोगों को बचाने में पूरी तरह फेल नजर आ रहा है. इस इलाके में वन विभाग की टीम 15 दिनों से कॉम्बिंग कर रही है. तीस टीमें भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है बावजूद इसके भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
इससे पहले रविवार रात को भी भेड़ियों ने अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं एक बच्ची पर हमला कर दिया था. इस हमले में बच्ची की जान चली गई. ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे लोग बुरी तरह डरे और सहमे हुए हैं. वन विभाग अब तक चार भेड़ियों को पकड़ चुका है. प्रशासन का कहना है कि अभी दो भेड़िये बचे हुए हैं लेकिन जिस तरह से अलग-अलग जगहों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं उससे ये कह पाना मुश्किल है कि कितने और भेड़िये हैं.
क्या धनंजय सिंह की पत्नी समेत ये सपा विधायक लेंगे BJP की सदस्यता? जानें क्यों है चर्चा
बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद वन विभाग और प्रशासन की टीम पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
भेड़ियों के हमले पर सरकार सवाल
- 9 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत का ज़िम्मेदार कौन?
- वन विभाग और प्रशासन की टीम के रहते बच्चों की मौत कैसे?
- बच्चों की मौत हो रही है और प्रशासन क्या कर रहा है?
- क्या प्रशासन ने लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है?
- क्या प्रशासन सिर्फ़ बच्चों की मौत का इंतज़ार कर रहा है?
- ऐसे तो लोग मरते रहेंगे और प्रशासन आँकड़े जारी करता रहेगा?
- क्या वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने में सक्षम ही नहीं है?
- भेड़ियों को पकड़ने में एक्सपर्ट या एजेंसियों की मदद क्यों नहीं?
- यूपी वन विभाग विशेषज्ञों की टीम क्यों नहीं भेज रहा है?
- बहराइच को भेड़ियों के आतंक से कब मुक्ति मिलेगी?
दूसरी तरफ प्रशासन लगातार लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहा है. ग्रामीणों को खुले में सोने की मनाही की गई है. लोग से घर के अंदर या छत पर सोने की अपील की गई है. प्रशासन का कहना है कि वो भेड़ियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश में जुटे हैं.