Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक बहुत चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, दुनिया के सबसे खूंखार आंतकवादी रहे ओसामा बिन लादेन को यहां एक अधिकारी अपना गुरु बता रहा है. इतना ही नहीं उसने अपने ऑफिस में बकायदा उसकी तस्वीर लगा रखी है.


पूरा मामला फर्रुखाबाद के नवाबगंज के बिजली निगम कार्यालय का है. जहां के परिसर में लगी आंतकवादी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर वायरल होने से हड़कंप मच गया. दफ्तर में लगे ओसामा के तस्वीर के नीचे बकायदा श्रदेय ओसामा बिन लादेन विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता भी लिखा है. इसके नीचे एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम का नाम है.


ओसामा बिन लादेन की तस्वीर हुई वायरल
अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने इसे लेकर बताया कि इसकी जानकारी उन्हें भी हुई है. इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. फर्रुखाबाद के नवाबगंज बिजली निगम कार्यालय परिसर के प्रतीक्षालय की दीवार पर लगी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगातार वायरल हो रही है. नवाबगंज के बिजली निगम कार्यालय के दीवार पर लगी ओसामा की फोटो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी अन्य अफसरों तक पहुंच है. जानकारी वायरल होने के बाद से फोटो को हटा लिया गया है.


वहीं इस मामले को लेकर उपखंड रविंद प्रकाश गौतम को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि आंतकवादी ओसामा बिन लादेन हमारा गुरु है. फोटो यदि हट जाएगी तो फिर से दूसरी लग जाएगी. दफ्तर में यह तस्वीर मेरे द्वारा ही लगाई गई थी. फर्रुखाबाद से सामने आए इस मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand DA Hike: उत्तराखंड सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, दो लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी


Rajya Sabha का टिकट देकर BJP ने इस गुर्जर नेता पर लगाया बड़ा दांव, UP चुनाव में मिली थी खास जिम्मेदारी