एक्सप्लोरर
Advertisement
Etah News: पहलगाम बस हादसे में शहीद एटा के सपूत अमित कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई
Etah News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी के बस हादसे में शहीद हुए एटा के जवान अमित कुमार का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बरा भौंड़ेला में किया गया. लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
Etah News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में आईटीबीपी (ITBP) की बस हादसे में शहीद हुए एटा (Etah) के जवान अमित कुमार (Amit Kumar) का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बरा भौंड़ेला में किया गया. इस दौरान माहौल बेहद गमगीन दिखाई दिया. शहीद अमित कुमार के कोई संतान नहीं थी इसलिए उनके भतीजे राजन ने उनके शव को मुखाग्नि दी. इस अवसर पर उनको आईटीबीपी और पुलिस (Police) के जवानों ने सलामी दी. हजारों लोग धरती मां के इस वीर सपूत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. शहीद अमित कुमार के शव को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था चारों तरफ भारत माता की जय और वन्दे मातरम की गूंज सुनाई दी.
ITBP बस हादसे में हुए थे शहीद
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हादसे का शिकार हुई आईटीबीपी की बस में जवान अमित कुमार भी सवार थे, जो इस हादसे में शहीद हो गए. देर रात करीब 1 बजे उनका शव जलेसर तहसील क्षेत्र में पैतृक गांव बरा भौंड़ेला पहुंचा. जिसके बाद पूरे गांव में शोक पसर गया. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में आसपास के गांव के लोग उमड़ पड़े. अमित कुमार की पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद साल 2020 में उनकी दूसरी शादी की गई. दूसरी पत्नी गर्भवती है.
सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
अमित कुमार की साल 2007 में आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी. अपने चार भाईयों में वो सबसे छोटे हैं. उनके पिता कुंवरपाल खेती बाड़ी करके गुजारा करते हैं. अमित कुमार डेढ़ महीने पहले ही 12 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आये थे. एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहीद अमित कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत परिवार की जो भी मदद संभव होगी वो की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement