UP Bypoll 2022: यूपी उपचुनाव में कैसा रहेगा समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, जानिए- पल्लवी पटेल ने क्या कहा?
UP Politics: यूपी उपचुनाव को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि समीकरण को देखते हुए कहा जा सकता है कि सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. नेताजी का जाना और उसके बाद बनी तस्वीर से ऐसे प्रतीत होता है.
Mirzapur News: अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) विंध्याचल स्थित अष्टभुजा गेस्ट हाउस पहुंची, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाया. पल्लवी पटेल ने कहा कि प्रदेश में हो रहे निर्माण कार्य में जमकर कमीशन खोरी की जा रही है. सरकार ये बताए कि किसको कितना कमीशन दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उपचुनाव (UP By -Election) को लेकर भी बड़ा बयान दिया. पल्लवी पटेल ने कहा कि उपचुनाव में समीकरण को देखते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बेहतर प्रदर्शन करेगी.
यूपी उपचुनाव को लेकर किया ये दावा
पल्लवी पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जनपद अपना दल का मजबूत क्षेत्र रहा है. निकाय चुनाव को देखते हुए वो पार्टी कार्यकर्ताओं से सुझाव लेने के लिए आयी हैं. वहीं जब उनसे निकाय चुनाव में सपा और अपना दल कमेरावादी के गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये निर्णय पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगी. इस दौरान पत्रकारों ने यूपी उपचुनाव को लेकर भी उनसे सवाल किया जिस पर पल्लवी पटेल ने कहा कि जिस तरह का समीकरण देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए कहा जा सका है सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. नेताजी का जाना और उसके बाद बनी तस्वीर को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सपा बेहतर प्रदर्शन करेगी.
योगी सरकार पर साधा निशाना
पल्लवी पटेल ने इस दौरान योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने प्रदेश में विकास की बात पर कहा कि पुल, बिल्डिंग सब बन रहा है लेकिन इसमें किसको कितना कमीशन दिया जा रहा है यह भी जानकारी सरकार स्पष्ट करे. मिर्जापुर में विकास के नाम पर कराए जा रहा निर्माण भी कमीशन से अछूता नहीं है. आपको बता दें कि पल्लवी पटेल की बड़ी बहन अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर की सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: यूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, होटल, शॉपिंग, लाउंज समेत होंगी शानदार सुविधाएं