Bara Imambara Parapet Collapsed: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में मशहूर पर्यटक स्थल बड़ा इमामबाड़ा (Bara Imambara) का एक हिस्सा भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से ढह गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लखनऊ में सोमवार बीती शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. जिसकी वजह से भूल-भुलैया के नाम से मशहूर इस स्मारक की बुर्ज का एक हिस्सा ढह गया. यहां से मलबा हटाने का काम चल रहा है. आज यानी बुधवार को पर्यटकों के लिए इसे फिर से खोल दिया जाएगा.
बड़ा इमामबाड़ा स्मारक का हिस्सा गिरा
खबर के मुताबिक बड़ा इमामबाड़ा में बारिश की वजह से जब बुर्ज का हिस्सा गिरा तो उस समय वहां काफी संख्या में घूमने वाले लोग भी आए हुए थे और इस बुर्ज के पास से भी आ जा रहे थे, लेकिन राहत की बात ये रही कि इसका मलबा किसी पर्यटक पर नहीं गिरा. स्मारक का ये हिस्सा गिरते ही बड़ा इमामबाड़ा को आने-जाने वाले लोगों के लिए बंद कर दिया गया. जिसके बाद मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया. इसके साथ ही इमारत की मरम्मत के लिए भी टीम बुलाई गई है. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'भूल भूलैया' को मंगलवार यानी आज पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
बड़ा इमामबाड़ा से जुड़ी दिलचस्प बातें
आपको बता दें कि लखनऊ में स्थित बड़ा इमामबाड़ा एतिहासिक स्मारक है. इसका निर्माण 1784-94 के मध्य अवध के नवाब आसफ-उद-दौला ने बनवाया था, ये निजामत इमामबाड़ा के बाद दूसरा सबसे बड़ा इमामबाड़ा है. इस स्मारक को ईरानी शैली में बनाया गया है. इसे मरहूम हुसैन अली की शहादत की याद में बनाया गया था. इस इमारत की छत तक जाने के लिए 84 सीढ़ियां हैं जो ऐसे रास्ते से जाती हैं, जिसमें कोई अनजान शख्स भ्रम में पड़ जाता है. इसलिए इसे भूल-भुलैया कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-